Monday, February 17, 2025 |
Home » Sensex 585 अंक उछला

Sensex 585 अंक उछला

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई।  स्थानीय शेयर बाजारों में छह दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स 585 अंक चढ़ गया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में लिवाली से बाजार बढ़त में रहा। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 584.81 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,634.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 713.28 अंक चढ़ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 217.40 अंक यानी 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,013.15 अंक पर रहा। सेंसेक्स के शेयरों में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा स्टील, टाइटन, बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, टाटा मोटर्स और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में कुछ दिन की गिरावट के बाद निफ्टी-50 को 25,800 के स्तर पर समर्थन मिला। राज्य विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल के उलट सत्तारूढ़ दल के लिए अच्छे नतीजों से घरेलू बाजार पर कुछ सकारात्मक असर हुआ।’’ बाजार प्रतिभागियों की नजर बुधवार को पेश होने वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर भी है। भारतीय रिजर्व बैंक की पुनर्गठित मौद्रिक नीति समिति की बैठक सोमवार को शुरू हुई। मझोली कंपनियों से जुड़ा बीएसई मिडकैप 1.86 प्रतिशत उछला जबकि स्मॉलकैप 2.44 प्रतिशत मजबूत हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7.51 लाख करोड़ रुपये बढक़र 4,59,50,926.21 करोड़ रुपये पहुंच गया। स्टॉकबॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘निवेशकों की धारणा पश्चिम एशिया में जारी संकट के साथ-साथ हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों के नतीजों से प्रभावित हुई।’’

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट कू्रड 1.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.44 डॉलर प्रति बैरल रहा। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 638.45 अंक लुढक़ा था, जबकि एनएसई निफ्टी में 218.85 अंक की गिरावट की आई थी।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH