Tuesday, January 14, 2025 |
Home » भारत में गाडिय़ों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, नवम्बर में दो पहिया वाहनों की सेल ने बनाया रिकॉर्ड

भारत में गाडिय़ों की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल, नवम्बर में दो पहिया वाहनों की सेल ने बनाया रिकॉर्ड

by Business Remedies
0 comments
There has been a huge jump in vehicle sales in India, two wheeler sales set a record in November

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (आईएएनएस)। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 3.48 लाख यूनिट रही, जो पिछले साल इसी महीने की तुलना में 4.1 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है। दीपावली के अगले महीने दोपहिया वाहनों की बिक्री 16.05 लाख यूनिट रही, जो कि नवंबर में पहली बार 16 लाख यूनिट के आंकड़े को पार कर गई। नवंबर 2024 में यात्री वाहनों, तिपहिया वाहनों, दोपहिया वाहनों और क्वाड्रिसाइकिल सहित महीने के दौरान ऑटोमोबाइल का कुल उत्पादन 24,07,351 यूनिट था।

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, “अक्टूबर में त्योहारी अवधि के दौरान जो मांग देखी गई थी, वह नवंबर में भी पूरे उद्योग के लिए जारी रही।” इस महीने की शुरुआत में ऑटो निर्माताओं द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चला है कि नवंबर के दौरान घरेलू बाजार में कारों और एसयूवी की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है, जिसमें बाजार की अग्रणी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स और टोयोटा किर्लोस्कर ने महीने के दौरान डीलरों को भेजे जाने वाले वाहनों में वृद्धि दर्ज की है। मारुति सुजुकी की कुल घरेलू यात्री वाहन बिक्री इस साल नवंबर के दौरान 1,41,312 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1,34,158 इकाई थी।

मुख्य वृद्धि एसयूवी सेगमेंट में दर्ज की गई, जहां ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और जिमी जैसे इसके लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री नवंबर 2023 में 49,016 इकाई से बढक़र महीने के दौरान 59,003 यूनिट हो गई। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने नवंबर 2024 में 25,586 यूनिट की मासिक बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में बेची गई 17,818 इकाइयों की तुलना में 44 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH