Saturday, January 18, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Toss the Coin Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Toss the Coin Limited’ का IPO

by Business Remedies
0 comments
Toss The Coin Limited

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर।चेन्नई आधारित Toss the Coin Limited ग्राहकों को कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी द्वारा माइक्रोसर्विसेज एप्लिकेशन के विकास के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, नए कार्यालय खोलने के लिए पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, कंपनी की फंडिंग कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १२ दिसम्बर को बंद होगा।

यह करती है कंपनी: 2020 में स्थापित, Toss the Coin Limited एक मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी है जो ग्राहकों को कस्टम-मेड मार्केटिंग सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी बी2बी टेक कंपनियों के लिए विपणन परामर्श सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के पास ब्रांडिंग, सामग्री विकास, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया अभियान, ग्राहक सफलता प्रबंधन और डिजाइन सोच-आधारित समस्या-समाधान कार्यशालाओं से लेकर परामर्श तक अपनी जीटीएम रणनीतियों को तैयार करने के लिए कई बड़े और छोटे प्रौद्योगिकी संगठनों के साथ काम करने का अनुभव है। 30 सितंबर, 2024 तक, कंपनी में 43 कर्मचारी कार्यरत थे।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 2.99 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.04 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 4.83 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.78 रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 4.95 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.09 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 4.38 करोड़ रुपए का राजस्व और 1.06 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 24.20 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। पोस्ट आईपीओ ईपीएस 12.29 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 14.81 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी की असेट्स 5.95 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 4.98 करोड़ रुपए और रिजर्व एंड सरप्लस 3.60 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी की स्थिति कर्ज मुक्त की है।

IPO की जानकारी:Toss the Coin Limited’ का IPO BSE SME Platform पर आज खुलकर 12 दिसम्बर 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 50,4000 शेयर 172 से 182 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 9.17 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 600 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी बीलाइन केपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH