Friday, January 24, 2025 |
Home » TATA Motors और TATA International ने Pune में एडवांस्‍ड रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी Re.Wi.Re लॉन्‍च की

TATA Motors और TATA International ने Pune में एडवांस्‍ड रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी Re.Wi.Re लॉन्‍च की

by Business Remedies
0 comments
tata motors

पुणे, 30 नवंबर 2024: भारत में वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स और टाटा ग्रुप की वैश्विक व्‍यापार एवं वितरण शाखा टाटा इंटरनेशनल ने आज पुणे में नई रजिस्‍टर्ड व्‍हीकल स्‍क्रैपिंग फैसिलिटी (आरवीएसएफ) का उद्घाटन किया है। इस अत्‍याधुनिक सुविधा का नाम है ‘Re.Wi.Re – रिसाइकल विद रेस्‍पेक्‍ट’ और इसमें 21000 वाहनों को सुरक्षित तरीके से डिसअसेम्‍बल करने की वार्षिक क्षमता है। यह सुविधा उन वाहनों के लिये है, जिनका जीवन खत्‍म हो गया हो और इसमें उन्‍हें डिसअसेम्‍बल करने के लिये पर्यावरण के अनुकूल प्रक्रियाओं को अपनाया जाता है।

 

इस आरवीएसएफ का परिचालन टाटा इंटरनेशनल व्‍हीकल ऐप्‍लीकेशंस (टीआईवीए) करती है, जो कि टाटा इंटरनेशनल के पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली सहायक कंपनी है। यह आरवीएसएफ सभी ब्रैंड्स के यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को स्‍क्रैप कर सकती है।

 

इसका उद्घाटन करते हुए, टाटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍टर श्री गिरीश वाघ ने कहा, ‘’टाटा मोटर्स यातायात के भविष्‍य को आकार देने में सबसे आगे है। कंपनी सफलता के लिये ग्राहकों के साथ भागीदारी करने पर फोकस करती है। हम अपने उत्‍पादों, सेवाओं तथा डिजिटल समाधानों के माध्‍यम से मूल्‍यों की आपूर्ति करते हुए सफलता की दिशा में बढ़ते हैं। यह Re.Wi.Re चक्रीय अर्थव्‍यवस्‍था बनाने के लिये हमारी प्रतिबद्धता दिखाती है। हम रिसाइक्लिंग की उन्‍नत प्रक्रियाओं का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जो खत्‍म होने वाले वाहनों से अधिकतम महत्‍व प्राप्‍त करती हैं और संवहनीयता के लिये हमारे देश के लक्ष्‍यों में योगदान भी देती हैं। टाटा इंटरनेशनल कई अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में हमारी भागीदार रही है। Re.Wi.Re के साथ इस भागीदारी में एक नया अध्‍याय जोड़ते हुए हम लंबे समय के इस रिश्‍ते को मजबूत करने की बात से खुश हैं।’’

 

उद्घाटन में अपनी बात रखते हुए, टाटा इंटरनेशनल व्‍हीकल ऐप्‍लीकेशंस के सीईओ श्री राजीव बत्रा ने कहा, ‘‘टीआईवीए और टाटा मोटर्स ने भारत में वाहनों के जीवनचक्र के प्रति सोच को बदलने में एक महत्‍वपूर्ण कदम बढ़ाया है। साल भर में 21,000 वाहनों को डिसमैंटल करने की क्षमता के साथ यह सुविधा वाहनों के सक्षम तथा सुरक्षित तरीके से रिसाइकल करने की बढ़ती जरूरत को पूरा करने के लिये बनाई गई है। अपने समाज के लिये एक संवहनीय एवं संगठित परितंत्र को आकार देने में हम खत्‍म होने वाले वाहनों के प्रबंधन की महत्‍वपूर्ण भूमिका को समझते हैं। यह पहल वाहनों के रिसाइकल की एक अधिक स्‍पष्‍ट तथा नियमबद्ध रूपरेखा की दिशा में भारत को आगे बढ़ने में सहयोग देती है। टीआईवीए में हम लगातार नई ऊँचाइयों पर पहुँचने और अपने से सेवा लेने वाले समुदायों को अपना सर्वश्रेष्‍ठ देने की प्रतिबद्धता के लिये खुद को प्रेरित करते हैं।’’

Re.Wi.Re. एक अत्‍याधुनिक सुविधा है, जो सभी ब्रैंड्स के उन यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों को डिसमैंटल करने के उद्देश्‍य पर बनी है, जिनका जीवन खत्‍म हो चुका हो। इसमें पर्यावरण के अनुकूल तरीकों को अपनाने पर ध्‍यान दिया जाता है। जयपुर, भुवनेश्‍वर, सूरत, चंडीगढ़ और दिल्‍ली एनसीआर में पाँच Re.Wi.Re. सुविधाएं पहले से सफलतापूर्वक चल रही हैं।

 

हर सुविधा पूरी तरह से डिजिटलाइज्‍ड है और इसमें सारे काम आसानी से तथा बिना कागजी कार्यवाही के हो जाते हैं। यह वाणिज्यिक वाहनों एवं यात्री वाहनों के लिये सेल-टाइप और लाइन-टाइप डिसमैंटलिंग से लैस है। इसके अलावा, विभिन्‍न कम्‍पोनेंट्स की सुरक्षित डिसमैंटलिंग के लिये अलग-अलग स्‍टेशंस है, जैसे कि टायर, बैटरी, ईंधन, तेल, तरल और गैस। हर वाहन का सावधानी से दस्‍तावेजीकरण होता है। डिसमैंटलिंग की प्रक्रिया यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों से जुड़ी आवश्‍यकताओं को जिम्‍मेदार तरीके से पूरा करने के लिये डिजाइन की गई है। इसमें देश की व्‍हीकल स्‍क्रैपेज पॉलिसी के अनुसार सभी कम्‍पोनेन्‍ट्स के सुरक्षित निपटान की गारंटी है। Re.Wi.Re. की कल्‍पना और सुविधा ऑटोमोटिव उद्योग के भीतर पर्यावरण की रक्षा करने वाले तरीकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्‍वपूर्ण कदम है।

 

टाटा इंटरनेशनल व्‍हीकल ऐप्‍लीकेशंस (टीआईवीए) भारत की सबसे बड़ी ट्रेलर निर्माता कंपनी है। कंपनी की चार अत्‍याधुनिक फैक्ट्रियां अजमेर, जमशेदपुर और पुणे में स्थित हैं। इस कंपनी ने खुद को ट्रेलर तथा ट्रक बॉडी के उत्‍पादन में अग्रणी के तौर पर स्‍थापित किया है। विभिन्‍न प्रयोगों के लिये यह कंपनी इंजीनियरिंग में अपनी उन्‍नत तकनीकों और कस्‍टम डिजाइन की क्षमताओं का इस्‍तेमाल करती है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH