Thursday, January 16, 2025 |
Home » Soukya ने पुर्तगाल में रु 220 करोड़ के निवेश के साथ अपनी विश्वस्तरीय Yatra शुरू की

Soukya ने पुर्तगाल में रु 220 करोड़ के निवेश के साथ अपनी विश्वस्तरीय Yatra शुरू की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली

भारत का पहला NABH द्वारा मान्यता प्राप्त आयूष अस्पताल और जाने माने समग्र स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ आइज़ेक मथाई का दृष्टिकोण Soukya 2002 में अपनी शुरूआत के बाद से पहला विश्वस्तरीय विस्तार करने जा रहा है। दुनिया भर में इंटीग्रेटिव चिकित्सा की बढ़ती मांग को देखते हुए सॉक्या पुर्तगाल में रु 220 करोड़ के निवेश के साथ अपनी पहली इंटरनेशनल युनिट स्थापित करेगा। उम्मीद है कि आधुनिक रिहायशी मेडिकल इंस्टीट्यूट 2027 के अंत तक अपना संचालन शुरू कर देगा, तथा पारम्परिक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों जैसे आयुर्वेद, होम्योपैथी, योगा, नैचुरोपैथी एवं अन्य थेरेपियों के मायध्म से विभिन्न क्रोनिक और जीवनशैली संबंधी बीमारियों के लिए आधुनिक उपचार उपलब्ध कराएगा। पुर्तगाल में 150 एकड़ में फैला सॉक्या इंटरनेशनल हॉलिस्टिक हेल्थ सेंटर 40 विशेष रूप से डिजाइन किए गए रूम, विला और स्यूट्स तथा योगा हॉल के साथ वैलनैस का समग्र अनुभव प्रदान करेगा। ये सभी सुविधाएं मरीजों को मन, शरीर और आत्मा के बीच तालमेल बनाने में सक्षम बनाएंगी। सेंटर में सब्यिों और जड़ी-बूटियों के एक बगीचा भी होगा, जहां मरीजों के इलाज और आहार के लिए प्राकृतिक उत्पाद उत्पन्न किए जाएंगे। डॉ सूजा आईजक, सह-संस्थापक एवं एक्जक्टिव डायरेक्टर सॉक्या द्वारा डिजाइन किया गया यह सेंटर पूर्तगाली और भारतीय प्रभाव का संयोजन है। लिस्बन एयरपोर्ट से मात्र 45 मिनट की दूरी पर मौजूद यह सेंटर यूरोप से आने वाले मरीजों के लिए सुलभ होगा। दुर्लभ और क्रोनिक बीमारियों जैसे कैंसर रीहेबिलिटेशन, नशा, जीवनशैली और मेटाबोलिक विकारों, पीडिएट्रिक विकास की चुनौतियों, मानसिक विकारों, प्रजनन एवं पाचन के विकारों ऑटो इम्यून रोगों के इलाज के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान करेगा। मरीज लिवर सिरहोसिस, डर्मेटाइटिस, ल्युपस नेफ्राइटिस, लंग फाइब्रोसिस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, क्रोहन रोग आदि के लिए उपचार सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह सेंटर प्राकृतिक माहौल के बीच प्राकृतिक तरीकों से उपचार का समग्र दृष्टिकोण प्रदान करेगा।
लॉन्च के अवसर पर डॉ आइजेक मथाई, संस्थापक, चेयरमैन एवं मैडिकल डायरेक्टर सॉक्या इंटरनेशनल हॉलिस्टिक हेल्थ सेंटर ने कहा कि पिछले सालों के दौरान सॉक्या दुनिया का सबसे प्रीमियम इंटीग्रेटिव हेल्थ डेस्टिनेशन बन चुका है, दुनिया भर में उद्योगपति, सेलेब्रिटीज और जाने-माने दिग्गज इस सेंटर पर भरोसा कर रहे हैं। आज के दौर में निवारक और इंटीग्रेटिव स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जागरुकता बढ़ रही है। ऐसे में भारत के बाहर पहला अस्पताल स्थापित करने के लिए यह सही समय है, जो हमारे अमेरिकी ओर यूरोपीय क्लाइंट्स की जरूरतों को पूरा करेगा। यह नया सेंटर क्रोनिक एवं जीवनशैली संबंधी रोगों के लिए विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराने वाला अल्ट्रा-प्रीमियम डेस्टिनेशन बन जाएगा। इस उपलब्धि के साथ सॉक्या भारत की समृद्ध हेल्थकेयर धरोहर को अगले 25-30 सालों में दुनिया भर में बढ़ाने के लिए तत्पर है।’
भारत का आयूष सेक्टर हाल ही के वर्षों में तेजी से विकसित हुआ है। आईबीईएफ की रिपोर्ट के अनुसार आयूष सर्विस सेक्टर 2024 तक 26 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा और उद्योग जगत का कुल अवमूल्यन 50 बिलियन डॉलर होगा। इसके अलावा आयूष उद्योग का मैनुफैक्चरिंग सेगमेन्ट भी तजी से बढक़र 2020 में 18 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया और 2024 तक इसके 24 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।
‘इंटीग्रेटिव चिकित्सा के बारे में बढ़ती जागरुकता के साथ हम सॉक्या को डोमेस्टिक एवं चुनिंदा एशियाई मार्केट्स में हाई-नेट-वर्थ लोगों की सेवाओं के लिए मजबूती से स्थापित करना चाहते हैं। पुर्तगाल में यह नया सेंटर हमारे मौजूदा मरीजों को अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए नए क्लाइंट्स को भी लुभाएगा।’ डॉ आइज़ेक मथाई ने कहा। दुनिया भर में आयूष उपचार, तथा भारत के हेल्थ एवं वैलनैस टूरिज्म की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, बड़ी संख्या में देशी-विदेशी लोग इसी पद्धति से उपचार के बारे में जागरुक हो रहे हैं। उद्योग जगत की रिपोर्ट के अनुसार भारत का वैलनैस टुरिज्म 2029 तक 26.55 बिलियन डॉलर पर पहुंच जाएगा। पुर्तगाल में सॉक्या का लॉन्च बहुत से मरीजों को समग्र चिकित्सकीय देखभाल उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH