Saturday, January 18, 2025 |
Home » जनवरी से नवम्बर 2024 के बीच Wedding से जुड़ी सेवाओं की सर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई : Justdial

जनवरी से नवम्बर 2024 के बीच Wedding से जुड़ी सेवाओं की सर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई : Justdial

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
भारत में हमेशा से शादियों का सांस्कृतिक महत्व बहुत अधिक रहा है, हाल ही के रूझानों की बात करें तो समय के साथ इनकी भव्यता बहुत अधिक बढ़ी है। भारत के नंबर 1 लोकल सच इंजन Justdial के आंकड़ों के अनुसार देश भर में वैडिंग सर्विसेज से संबंद्घित आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि आज के दौर में शादियों के जश्न पहले से कहीं अधिक भव्य हो रहे हैं।
जनवरी से नवम्बर 2024 के बीच (पिछले साल की समान अवधि की तुलना में) वैडिंग से जुड़ी सेवाओं की सर्च में 21 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। ये रूझान खासतौर पर महानगरों में दिखाई देते हैं, जहां सर्च में 34 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। दिल्ली 44 फीसदी बढ़ोतरी के साथ इस सर्च में सबसे आगे है, इसके बाद हैदरबाद में 41 फीसदी, मुंबई में 37 फीसदी, कोलकाता में 32 फीसदी और बैंगलोर में 27 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां तक कि गैर-महानगरों में भी 16 फीसदी बढ़ोतरी के साथ वैडिंग सर्विसेज की मांग तेजी से बढ़ी है। लखनऊ (36 फीसदी), पटना (34 फीसदी) और जयपुर (30 फीसदी) इस दृिष्ट से सबसे आगे रहे हैं।
विशेष कैटेगरीज में मांग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। देश भर में ‘रिजॉट वैडिंग वैन्यू’ की सच तीन गुना हो गई है, जिसमें दिल्ली, बैंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। इसी तरह सिनेमेटिक वैडिंग फोटोग्राफस की मांग देश भर में दोगुना हो गई है, विशेष रूप में दिल्ली, पटना और मुंबई इस सच में सबसे आगे रहे हैं। देश भर में ‘प्री-वैडिंग गाउन्स ऑन रेंट’ की सच में 47 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस दृृष्ट से हैदराबाद (116 फीसदी), मुंबई (33 फीसदी) और दिल्ली (10 फीसदी) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दज की गई है। ‘वैडिंग कार्ड डीलस’ की मांग में 44 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। इस दृष्टि से दिल्ली (57 फीसदी), हैदराबाद (43 फीसदी) और मुंबई (40 फीसदी) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।
‘बैंक्वेट हॉल्स’ की बात करें तो इनकी सच में 40 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली (79 फीसदी), हैदराबाद (72 फीसदी), मुंबई (66 फीसदी), बैंगलोर (63 फीसदी), पुणे (61 फीसदी), कोलकाता (48 फीसदी) और चेन्नई (43 फीसदी) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दज की गई है। आज के दौर में लोग शादियों के अनुभव को खास और यादगार बना लेना चाहते हैं। ‘कैंडिड वैडिंग फोटोग्राफस’ की सच में 28 फीसदी बढ़ोतरी इन्हीं रूझानों को दशा ती है। चेन्नई में इस कैटेगरी की सच 12 गुना हो गई है, वहीं मुंबई ने 61 फीसदी की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है।
‘को रयोग्राफस फॉर वैडिंग्स’ की मांग भी बहुत अधिक है, इस दृिष्ट से देश भर में सच में 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इस दृृिष्ट से मुंबई (278 फीसदी), दिल्ली (37 फीसदी), जयपुर (35 फीसदी) और बैंगलोर (24 फीसदी) सबसे आगे हैं। ‘ऑर्केस्ट्रा फॉर वैडिंग्स’ की सच में भी 15 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है, इसमें दिल्ली (48 फीसदी) और पटना (46 फीसदी) सबसे आगे रहे हैं।
अंत में आज के दौरान में शादियों की कॉम्प्लेिक्सटी भी बढ़ गई है। ‘वैडिंग प्लानस की सच में 13 फीसदी बढ़ोतरी इन्हीं रूझानों को दशा ती है। इस दृिष्ट से जयपुर (37 फीसदी), बैंगलोर (26 फीसदी), अहमदाबाद (21 फीसदी) और दिल्ली (19 फीसदी) सबसे आगे रहे हैं। ये आंकड़े भारतीय शादियों के बदलते रूझानों को दशाते हैं, जहां लक्जरी, पर्सन-लाइजेशन और प्रोफेशनल असिस्टेन्स का जोर बढ़ रहा है। ये सभी रूझान वैडिंग इंडस्ट्री को नया आयाम दे रहे हैं। ऐसे में साफ है कि आने वाले सालों में भारत में शादियों का सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व और अधिक बढ़ेगा।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH