बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
भारतीय स्टेट बैंक, मण्डल कल्याण समिति, जयपुर मण्डल के तत्वाधान में मण्डल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन 6 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया गया, जिसमे शतरंज, टेबल टैनिस, वालीबाल, कैरम, बैडमिंटन, कबड्डी एवं क्रिकेट जैसे खेल शामिल थे।
इन खेलों में स्थानीय प्रधान कार्यालय, कॉर्पोरेट केंद्र की संस्थापनाओं, प्रशासनिक कार्यालयों एवं उनके अधीनस्थ सभी शाखाओं/कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान शतरंज, टेबल टैनिस, वालीबाल के फाइनल 13 अक्टूबर को तथा कैरम, बैडमिंटन, कबड्डी एवं क्रिकेट खेलों के इनल मैचों का आयोजन 26 अक्टूबर 2024 को स्थानीय प्रधान कार्यालय, सवाई मानसिंह स्टेडियम एवं सी-3 क्रिकेट ग्राउंड एंड परफॉर्मेंस अकादमी में रखा गया। खेलों के दौरान सभी प्रतिभागियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इन खेल स्पर्धाओं के विजेताओं का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह सी-3 क्रिकेट ग्राउंड एंड परफॉर्मेंस अकादमी में रखा गया, जहाँ जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक संदीप भटनागर ने खेलों के विजेताओ को ट्रॉफी व पदक प्रदान किये। इस दौरान बैंक के महा प्रबन्धक, उप महाप्रबंधक एवं अन्य उच्च अधिकारियों के साथ मण्डल कल्याण समिति के सदस्य, स्टेट बैंक अधिकारी असोशिएशन , स्टेट बैंक स्टाफ असोशिएशन और एस सी/एस टी एम्प्लॉईस वेलफैर असोशिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक भटनागर ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए, खेल भावना से खेलने वाले सभी खिलाडिय़ों को उनके योगदान के लिए एवं उपस्थित अतिथियों को उनकी गरिमामई उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया गया।
