Wednesday, October 16, 2024 |
Home » एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास-2024 के पोस्टर का विमोचन

एस.के.जे. ज्वैलर्स डांडिया महारास-2024 के पोस्टर का विमोचन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। त्यौहारों का देश कहे जाने वाले हमारे भारतीयों की खूबी है कि हम हर फेस्टिवल को बखूबी से मनाते हैं। यहां का रहन सहन एवं ट्रेडिशनल पहनावे का जीवंत दर्शन यहां के त्यौहारों में झलकता है और हम हमारी संस्कृति के पहनावे को सदैव प्राथमिकता देते हैं। उक्त उदगार स्त्ररू आउट डोर के डायरेक्टर एवं समाजसेवी जे.डी. माहेश्वरी ने नवरात्रि फेस्टिवल के तहत आयोजित होने वाले स्.्य.छ्व. ज्वैलर्स डांडिया महारास 2024 के पोस्टर का विमोचन करते हुए व्यक्त किए। एन.एस. एवं एस.जी.एम. आउट डोर एडवरटाइजिंंग की ओर से डांडिया महारास को सदैव सहयोग देने का वादा पूरा करते हुए जे.डी. माहेश्वरी ने कहा कि यह आयोजन जयपुर में नवरात्रि महोत्सव की पहचान बन गया है। डांडिया महारास की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस अवसर पर डांडिया महारास के सहयोगी एवं बेटी फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष राज शर्मा एवं उपाध्यक्ष राहुल शर्मा भी मौजूद रहे।
डांडिया महारास के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि 9 से 11 अक्टूबर को प्रतिदिन 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक वैशाली नगर के गांधी पथ स्थित जानकी पैराडाइज में आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय डांडिया महारास के आयोजन में हर दिन ढ़ेरों उपहार भेंट किए जायेंगे। आयोजन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को लॉटरी के ज़रिए 100 गज के प्लॉट के साथ लाखों के प्राइज़ जितने का मौका मिलेगा। आयोजन के एन्ट्री टिकट पे.टी.एम. इनसाइडर पर अभी से उपलब्ध है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH