Thursday, January 16, 2025 |
Home » RNF Technologies Private Limited ने जीता Standard Charted Cup

RNF Technologies Private Limited ने जीता Standard Charted Cup

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
कॉरपोरेट्स के बीच बेहद पॉपुलर फुटबॉल इवेंट, Standard Charted Cup 2024, भारत का आज दिल्ली एडिशन (संस्करण) आयोजित किया गया। 5-ए-साइड फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 प्रमुख कॉरपोरेट्स ने भाग लिया।
RNF Technologies Private Limited इस दिल्ली एडिशन का विजेता बनकर उभरा है, जबकि अमेरिकन एक्सप्रेस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इसमें उपविजेता रहा। आरएनएफ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड अब मुंबई में नेशनल फाइनल के लिए आगे बढ़ेगी, जहां उनका सामना 6 अन्य शहरों के फाइनलिस्ट से होगा। इंडिया एडिशन का जो भी चैंपियन बनेगा, उसे इंग्लिश प्रीमियर लीग मैच में रेड्स को एक्शन में देखने के लिए इंग्लैंड के एनफील्ड में जाने का मौका मिलेगा, जो लिवरपूल फुटबॉल क्लब का प्रतिष्ठित घर माना जाता है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड को एक दशक से अधिक समय से लिवरपूल एफसी के मुख्य भागीदार के रूप में स्टैंड रेडपर गर्व है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड देश भर में कॉरपोरेट फुटबॉल प्रेमियों को एक साथ लाकर और खेल की भावना का सम्मान कर लिवरपूल एफसी के साथ अपनी इस साझेदारी का जश्न मना रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH