Saturday, January 18, 2025 |
Home » मुख्यमंत्री ने Rising Rajasthan की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री ने Rising Rajasthan की तैयारियों का लिया जायजा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) का दौरा कर 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024’ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को समिट के आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने तथा अतिथियों के लिए सर्वोत्तम सुविधाएं सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान शर्मा ने समिट के मुख्य समारोह स्थल की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मंच पर स्थापित अर्द्धवृत्ताकार एलईडी स्क्रीन पर विकसित राजस्थान से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन देखा। शर्मा ने प्रतिभागी देशों के विशेष पवेलियन तथा राजस्थान पवेलियन सहित वीआईपी लॉन्ज तथा विभिन्न सत्रों के लिए बनाए गए हॉल में भी व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रदर्शनी स्थल पर वेदांता, अडाणी, महिन्द्रा, जेएसडब्ल्यू एनर्जी सहित विभिन्न औद्योगिक समूहों के एग्जिबिटर्स बूथों, राजीविका स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए बनाए गए स्पेशल जोन का भी निरीक्षण किया।
शर्मा ने जेईसीसी परिसर का सघन निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य सरकार 9 से 11 दिसम्बर तक ‘राइजिंग राजस्थान’ समिट का आयोजन कर रही है जिसमें देश-विदेश के जाने-माने निवेशक और उद्योगपति हिस्सा लेंगे। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसम्बर को इस समिट का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि समिट को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए संबंधित विभाग परस्पर समन्वय स्थापित कर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, सांसद मदन राठौड़, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री) आलोक गुप्ता, आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य रोहित गुप्ता, आयुक्त रीको इंद्रजीत सिंह, अतिरिक्त आयुक्त बीआईपी सौरभ स्वामी, जयपुर जिला कलेक्टर जितेन्द्र सोनी, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH