Thursday, January 16, 2025 |
Home » ‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज आज

‘Rising Rajasthan’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज आज

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। ‘Rising RajasthanGlobal Investment Summit 2024 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज राजधानी जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी में किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य अतिथि भी हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत भाषण से होगी।

‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 से पहले 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू किये जा चुके हैं। उद्घाटन सत्र में कुमार मंगलम बिड़ला, अनिल अग्रवाल, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, संजीव पुरी, अजय एस श्रीराम जैसे उद्योगपति और जापान के राजदूत केइची ओएनओ सहित कई व्यापारिक समूहों के उच्चाधिकारी भी शामिल हो सकते है।

इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान प्रतिभागी देशों और राजस्थान के बीच सहयोग और साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए कुल 8 देशों के लिए कंट्री सेशन्स और राउंडटेबल का आयोजन भी किया जाएगा। समिट में भाग लेने वाले 34 देशों में, 17 देश इन्वेस्टमेंट समिट के ‘पार्टनर कंट्री’ हैं, जिनमें डेनमार्क, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, मलेशिया, स्पेन, क्यूबा, वेनेजुएला, मोरक्को, अर्जेंटीना, ब्राजील, कोस्टा रिका, नेपाल, ओमान, पोलैंड और थाईलैंड आदि शामिल हैं।
बाकी देश, जो विभिन्न क्षमताओं में इस इन्वेस्टमेंट समिट में भाग ले रहे हैं। उनमें अमेरिका, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मिस्र, फिनलैंड, रूस, सेशेल्स, चाड, इक्वाडोर, घाना, इराक, मेडागास्कर, पैराग्वे और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

इस तीन दिवसीय इन्वेस्टमेंट समिट के मुख्य आकर्षणों में, उद्घाटन और ‘कंट्री सेशन्स’ के अलावा, प्रवासी राजस्थानी कॉनक्लेव, एमएसएमई कॉन्क्लेव और 12 क्षेत्रों के लिए थीमैटिक सत्र शामिल हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH