Tuesday, December 3, 2024 |
Home » Punjab National Bank ने बच्चों को स्टेशनरी किट व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

Punjab National Bank ने बच्चों को स्टेशनरी किट व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया

by Business Remedies
0 comments

 

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर

Punjab National Bank , मंडल कार्यालय, जयपुर- अजमेर की शाखा मरवा द्वारा  कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत बैंक द्वारा गोद लिए गए गाँव, ममाणा के सरकारी स्कूल में टेबल, स्टूल,अलमीरा,ग्रीन बोर्ड, बच्चों को स्टेशनरी किट  व पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मंडल प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार द्वारा बच्चों की सुविधा के लिए  टेबल, स्टूल, स्टेशनरी किट व पुस्तकालय हेतु अलमीरा लगभग 250 विद्यार्थियों को प्रदान किया।   उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए उचित माहौल व सभी सुविधाएं मिलेगी तो वह पूरी तत्परता से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। बैंक द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबन्धित अभियान का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी विद्यार्थी लाभान्वित हो सके।

तत्पश्चात बैंक द्वारा चलाए जा रहे पीएनबी पलाश अभियान के अंतर्गत  विद्यालय परिसर में मंडल प्रमुख महोदय द्वारा पौधारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्य भवंर लाल सोनी  मुख्य प्रबंधक संजय कुमार जैन, मण्डल कार्यालय, शाखा प्रबंधक यतीश सोनी, मरवा, रितेश अहिरवार, कृषि अधिकारी, आशीष कुमार मीणा, राजभाषा अधिकारी  एवम संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH