बिजनेस रेमेडीज/गुरुग्राम। मिंत्रा की 21वीं एंड ऑफ रीजन सेल (ईओआरएस) शुरू हो गई है, जो 17 दिसंबर तक चलेगी। शॉपिंग का यह महोत्सव लगभग 10 सालों से काफी सफल हो रहा है और पूरे देश में फैशन एवं ब्यूटी के ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहा है। इस सेल में टियर 1, टियर 2 एवं अन्य छोटे शहरों के लाखों ग्राहकों को देश, विदेश एवं स्थानीय स्तर के मुख्य ब्रांड्स के विस्तृत संग्रह में 3.5 मिलियन से ज्यादा स्टाईल और अपनी फैशन की जरूरतों को पूरा करने के लिए 9500 से ज्यादा ब्रांड्स के उत्पाद उपलब्ध होते हैं।
ईओआरएस के दौरान ग्राहकों द्वारा मेन्स कैज़्युअल वियर, मेन्स एवं वीमेंस एथनिक वियर, वीमेंस वेस्टर्न वियर, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, वॉच एवं वियरेबल, विंटर वियर, एक्सेसरीज, ट्रैवल एसेंशियल्स, स्पोर्ट्स फुटवियर, किड्स वियर एवं वेंडिंग कलेक्शन के लिए खरीदारी की जाएगी। इस सेल में लिवाईस, नाईक, एडिडास, एचएंडएम, लॉरिआल, डिकैथलॉन, न्यू बैलेंस, रॉग्न, और रेयर रैबिट आदि ब्रांड्स के उत्पादों की मांग काफी ज्यादा रहने का अनुमान है। इन ब्रांड्स द्वारा आरामदायक लेयर्स से लेकर ग्लैमरस परिधानों तक हर अवसर, हर मौसम और हर स्टाईल के उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे। ईओआरएस के 21वें संस्करण के बारे में भारत कुमार बीएस, हेड ऑफ रेवेन्यू एंड ग्रोथ, मिंत्रा ने कहा, ‘‘एक दशक से ईओआरएस का आयोजन करते हुए हम ग्राहकों को शॉपिंग का अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। हमने अपने फैशनप्रेमी ग्राहकों के लिए नए इंटरनेशनल ब्रांड पेश किए हैं, जो पूरे देश में लाखों ग्राहकों के लिए इंटरनेशनल ब्रांड खरीदना आसान बना देंगे। साथ ही, यह ईओआरएस ग्राहकों को शादियों, छुट्टियों और पार्टी के मौसम के लिए बेहतरीन स्टाईल प्रदान करेगा, जो फैशन, ब्यूटी एवं एक्सेसरीज में उनकी व्यक्तिगत पसंद प्रदर्शित करेंगे।’’ इस सेल का रोमांच और ज्यादा बढ़ाने के लिए मिंत्रा द्वारा जेन जी के लिए पेश किए गए एफड़ब्ल्यूडी में हर्शिनबॉक्स, ग्लिट्शेज, केपॉप, स्लिक, लुलु एंड स्काई, बॉन्कर्स कॉर्नर, कैस्युअली, फ्रीकिंस, प्रॉन्क, बेवकूफ, हाउस ऑफ कोआला आदि ब्रांड्स के 100,000 से अधिक बेहतरीन स्टाईल मिलेंगे। ईओआरएस के 21वें संस्करण में शॉपिंग को आनंददायक बनाने के लिए अनेक नए लॉन्च किए गए हैं।
इनमें न्यूयार्क स्थित लोकप्रिय स्ट्रीटवियर ब्रांड एक्सट्रा बटर, जापानी स्पोर्ट्स ब्रांड योनेक्स, और मिडिल ईस्ट स्थित किड्सवियर ब्रांड, बेबीशॉप शामिल हैं। इस नए कलेक्शन के अन्य आकर्षक लॉन्च में अमेरिकन ईगल आउटफिटर्स & जाह्नवी कपूर, क्रॉक्स &स्क्विड गेम, टाईटन स्टेलर्स लिमिटेड एडिशन, द यूनिटी वॉच, कैसियो जी-स्टील कलेक्शन, नॉईज एयर क्लिप ईयर बड्स, सैमसोनाईट रेड, ष्टढ्ढत्र्र डिजाईन, एनेस्टेसिया बेवरली हिल्स और जेपोर ब्रांड की ओर से मेन्स ओकेजन वियर कलेक्शन शामिल हैं। ब्यूटी एवं पर्सनल केयर ब्रांड्स के नए कलेक्शन में मैक्स फैक्टर प्रियंका चोपड़ा जोनास कलेक्शन, क्लेरिंस हाईड्रा एसेंशियल ट्रैवल कलेक्शन, और हुडा ब्यूटीज इजी ब्लर फाउंडेशन शामिल हैं। साथ ही ग्राहक नाईक, एडिडास ओरिजनल्स, और न्यू बैलेंस जैसे ब्रांड्स के शानदार स्नीकर भी खरीद सकते हैं। यह मेगा ईवेंट ब्रांड्स को ग्राहकों के बीच पहुँचने का शानदार अवसर प्रदान करता है, जिनमें पहली बार शॉपिंग करने वाले ग्राहक तथा अद्वितीय और ट्रेंडी फैशन एवं ब्यूटी सॉल्यूशंस की खरीदारी करने वाले ग्राहक शामिल होते हैं। इस शॉपिंग सेल में ब्रांड मानियाज, मिडनाईट स्टील रन्स, एवं ग्रैब और गोन डील्स जैसी कई आकर्षक डील्स मिलेंगी।