Thursday, January 16, 2025 |
Home » Manipal University के दीक्षांत समारोह में 4015 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

Manipal University के दीक्षांत समारोह में 4015 विद्यार्थियों को मिली डिग्री

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Manipal University जयपुर का सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के अंतर्गत ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम का तीसरा दीक्षांत समारोह सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में एंक्सेंचर के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल वोहरा शामिल हुए। इस तीसरे दीक्षांत समारोह में एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, एमजेएमसी, एमकॉम के कुल 4015 विद्यार्थियों को डिग्री मिली जिसमें से कुल 599 विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के हाथों से डिग्री ली।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत अकादमिक पद संचालन के साथ हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के साथ मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के प्रेसिडेंट डॉ एन.एन. शर्मा, प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. करूणाकर ए कोटागर, कुलसचिव प्रो. नीतू भटनागर, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के निदेशक डॉ मल्लिकार्जुन गड्डपा, परीक्षा नियंत्रक दासरी नागराजु, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. पूजा शर्मा, समस्त कार्यक्रम एंव पाठ्यक्रम समन्वयक शामिल थे। विश्वविद्यालय के कुलगीत गायन के साथ प्रारम्भ हुए इस कार्यक्रम विश्वविदयालय के प्रेसिडेंट डॉ एन.एन. शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
अपने संबोधन भाषण में प्रेसिडेंट डॉ शर्मा ने विगत वर्षों में विश्वविद्यालय द्वारा हासिल की गई रिसर्च, रैकिंग, एकेडमिक्स, स्वंयम मूक, स्पोटर्स जैसे कई महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक माध्यम प्रदान करते हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में करियर के लिए उपयुक्तता बढ़ाता है।
समारोह के मुख्य अतिथि एंक्सेंचर के मेनैजिंग डायरेक्टर अनिल वोहरा ने ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम के तीसरे दीक्षांत समारोह में सभी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और लगन से प्राप्त करने वाले उपाधियों के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा कि समय और स्थान की बचत ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम्स छात्रों को खुद के अनुसार समय और स्थान की चयन करने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनें अन्य कार्यों को संतुलित कर सकते हैं।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH