Tuesday, January 14, 2025 |
Home » JECRC University को मिला 12 करोड़ का जेनेसिस ग्रांट, राजस्थान बना Startup Hub

JECRC University को मिला 12 करोड़ का जेनेसिस ग्रांट, राजस्थान बना Startup Hub

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर

JECRC University  के इन्क्यूबेशन सेंटर को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) से 12 करोड़ का जेनेसिस ग्रांट मिला है। यह उपलब्धि न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह दिखाती है कि कैसे जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर ने नवाचार और उद्यमिता के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ है। 680 से ज्यादा इन्क्यूबेशन सेंटरों ने इस ग्रांट के लिए आवेदन किया था। कठोर ऑनलाइन और ऑफलाइन मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद, 65 इन्क्यूबेशन सेंटरों का चयन किया गया। जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर का त्र1 सेंटर के रूप में चयन राजस्थान के लिए एक ऐतिहासिक पल है। पूरे देश में केवल छह G1 सेंटर चुने गए हैं जिसमें से एक जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर हैं। G1 सेंटर के रूप में, जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य: हर साल ये स्कीम 10,000 स्टार्टअप्स की मदद करेगा और अगले 5 वर्षों में 50 टेक आधारित स्टार्टअप्स को विकसित करना, खासकर राजस्थान के टियर 2 और टियर 3 शहरों में से साथ ही 12 करोड़ तक की राशि स्टार्टअप्स को प्रदान करना होगा।
जेनेसिस योजना के तहत, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी अपने छात्र स्टार्टअप्स को भी सहयोग दे रही है। यह स्थानीय प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर उद्यमिता प्रणाली बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के वाइस चेयरपर्सन अर्पित अग्रवाल ने कहाँ की ‘यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। 12 करोड़ के जेनेसिस ग्रांट के साथ, जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर ने राजस्थान को स्टार्टअप और इनोवेशन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। हम आने वाले वर्षों में और अधिक स्टार्टअप को समर्थन देकर राजस्थान को उद्यमिता का केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर के सीईओ धीमंत अग्रवाल ने कहाँ की हम अपने केंद्र के माध्यम से युवाओं को नए बिजनेस आइडियाज को साकार करने का अवसर देंगे। जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर का यह कदम राज्य को स्टार्टअप्स के लिए एक प्रमुख केंद्र बनाने में मदद करेगा।’ जेईसीआरसी इन्क्यूबेशन सेंटर की इन्क्यूबेशन मैनेजर कोमल जोशी ने कहाँ, कि हमारा उद्देश्य न केवल स्टार्टअप्स को वित्तीय सहायता देना है, बल्कि उन्हें मार्गदर्शन और नेटवर्किंग के अवसर प्रदान कर उनके सपनों को साकार करना है। G1 सेंटर के रूप में हमारी भूमिका राजस्थान के युवाओं और उद्यमियों के लिए नए रास्ते खोलने की है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH