Thursday, January 16, 2025 |
Home » ACC जामुल में Adani Foundation पशुधन विकास के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को बना रहा है सशक्त

ACC जामुल में Adani Foundation पशुधन विकास के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को बना रहा है सशक्त

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/छत्तीसगढ़
विविधतापूर्ण अदाणी पोर्टफोलियो की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनी एसीसी, Adani Foundation के साथ मिलकर कृषि नवाचारों के माध्यम से जामुल में ग्रामीण सशक्तिकरण को आगे बढ़ा रही है। एकीकृत सामुदायिक विकास परियोजना (आईसीडीपी) के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के नंदिनी खुंडिनी की कांति बाई यादव ने आधुनिक पशुधन पद्धतियों को अपनाया, जिससे वित्तीय स्वतंत्रता और अपने परिवार के लिए बेहतर भविष्य का मार्ग प्रशस्त हुआ।
एसीसी और अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से, एक छोटी किसान कांति बाई यादव ने अपनी गाय के लिए सेक्स सॉर्टेड सीमेन (एसएसएस) कृत्रिम गर्भाधान (एआई) तकनीक अपनाई। इस तकनीक के परिणामस्वरूप उच्च उपज वाली मादा गिर बछड़े का जन्म हुआ, जिससे दूध उत्पादन से स्थिर आय होने का वादा किया गया और उसके परिवार का वित्तीय बोझ कम हुआ।
कांति बाई ने कहा कि इससे हमारा जीवन बदल गया है और हमें अधिक सुरक्षित भविष्य की उम्मीद जगी है। उन्होंने इस बात का उदाहरण दिया कि किस प्रकार आधुनिक पशुधन विकास पद्धतियां ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता की ओर सशक्त बनाती हैं। एसीसी और अदाणी फाउंडेशन ऐसे परिवर्तनकारी बदलावों को बढ़ावा देकर ग्रामीण आजीविका को मजबूत करने और समुदायों का उत्थान करने में लगे हुए हैं।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH