बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। क्लीन व ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने में प्रतिष्ठित भारत की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) ने दिनांक 28 जुलाई 2024 को न्यू आतिश मार्केट एक्सटेंशन स्थित अपने कॉर्पोरेट ऑफिस फ्लुइडकॉन हाउस का उद्घाटन किया।
उद्घाटन जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, आईएनए सोलर चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं एमडी विकास जैन ने किया।
इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं एमडी विकास जैन ने बताया कि अब यहां पर कंपनी के समस्त डिपार्टमेंट के 100 से अधिक कर्मचारी एक साथ बैठ सकेंगे। यह नया कार्यालय हमारे व्यापार के विस्तार का हिस्सा है और इसका उद्देश्य हमारे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सेवाएं प्रदान करना और हमारे कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं प्रदान करेगा। ढ्ढहृ्र सोलर अपने उत्कृष्ट उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से सोलर इंडस्ट्री में एक नई ऊंचाई स्थापित कर रही है।
आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों आईईसी, एएलएमएम एंड बीआईएस द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे की जल जीवन मिशन, कुसुम ए/बी/सी, घरेलु रुफ टॉप , बीएसएनएल इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है।
आईएनए सोलर बीएसई-एसएमई बोर्ड पर सूचीबद्ध है। कंपनी की वर्तमान में 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स जयपुर में स्थित है जिनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 950 मेगावाट है, जो कि आगामी वर्षो में बढक़र 4000 मेगावाट तक हो जायेगी एवं सोलर सेल 1200 मेगावाट वं एल्युमीनियम फ्रेम 12000 मैट्रिक टन वार्षिक क्षमता की यूनिट लगाने की योजना है।
