बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। चेन्नई आधारित ‘Sathlokhar Synergis E&C Global Limited’ इमारतों और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए ईपीसी सेवाएं प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १ अगस्त को बंद होगा।
यह करती है कंपनी: 2013 में स्थापित, Sathlokhar Synergis E&C Global Limited, जिसे पहले लोहट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, इमारतों और बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए विशेष इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है। सथलोखर सिनर्जीस औद्योगिक, गोदाम, वाणिज्यिक, संस्थागत और फार्मास्युटिकल परियोजनाओं, सौर परियोजनाओं, अस्पतालों, होटलों, रिसॉर्ट्स और विला आदि के लिए निर्माण सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी निर्माण परियोजनाओं में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग नेटवर्क की स्थापना भी प्रदान करती है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 58.51 करोड़ रुपए एवं 87.87 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 87.15 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.45 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 247.32 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 26.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 10.61 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल असेट्स 104.82 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 40.53 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 38.53 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 7.92 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी पर कर्ज ना के बराबर है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘Sathlokhar Synergis E&C Global Limited’ का IPO NSE Emerge Platform पर आज खुलकर 1 अगस्त 2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली के माध्यम से 10 रुपए फेसवैल्यू के 66,38,000 शेयर 133 रुपए से 140 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 92.93 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।