बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राजस्थान, जयपुर की प्रतिष्ठित सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड (आईएनए सोलर) को एम्प्लायर एसोसिएशन ऑफ राजस्थान द्वारा बेस्ट एम्प्लायर (ऑल-राउंडर परफॉर्मर) 2024 अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता को दिया कुमारी, उप- मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार एवं कृष्ण कुमार बिश्नोई, राज्यमंत्री, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री, राजस्थान सरकार एवं डॉ. श्याम अग्रवाल, प्रदेश संयोजक, आर्थिक प्रकोष्ट, भाजपा राजस्थान द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवार्ड के लिए चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने इन्सोलेशन परिवार का आभार व्यक्तकिया।
कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता ने बताया कि इन्सोलेशन एनर्जी लिमिटेड ने 2017 से देश के ग्रीन एनर्जी के टारगेट को प्राप्त करने के लिए अपनी भागीदारी करते हुए राजस्थान की सबसे बड़ी सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग की स्थपना की और आज ढ्ढहृ्र सोलर राजस्थान ही नहीं अपितु पूरे देश में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए देश की रूड्डद्मद्ग द्बठ्ठ ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड पॉलिसी के साथ एनर्जी सिक्योरिटी में अपनी भागीदारी सुनिश्त कर रहा है। आईएनए सोलर भारत की टॉप 10 सोलर पैनल निर्माताओं में से एक है।
मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि आईएनए सोलर पैनल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मानकों ढ्ढश्वष्ट, ्ररुरूरू एवं क्चढ्ढस् द्वारा मान्यता प्राप्त हैं और कंपनी देश की लगभग सभी सौर परियोजनाओं जैसे की जल जीवन मिशन, कुसुम ्र /क्च/ ष्ट , बीएसएनएल, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना इत्यादि में अपनी भागीदारी निभा कर मेक इन इंडिया मिशन को प्रमोट कर रही है।।
Ina Solar को मिला बेस्ट एम्प्लायर-2024 अवार्ड
56