Wednesday, January 15, 2025 |
Home » प्रिया मोगरा ‘नारी शक्ति 2024’ अवार्ड से सम्मानित

प्रिया मोगरा ‘नारी शक्ति 2024’ अवार्ड से सम्मानित

आईआईएमएम की उदयपुर शाखा को मिला ‘बेस्ट चेयरमैन अवार्ड 2024’

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट की नेशनल अवार्ड कमेटी ने नेशनल काउंसलर प्रिया मोगरा को ‘नारी शक्ति 2024’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड मोगरा को दूसरी बार प्राप्त हुआ है। विगत 50 वर्ष के इतिहास में प्रिया मोगरा प्रथम महिला हैं जिन्हें आईआईएमएम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति में भी सम्मिलित होने के गौरव प्राप्त हुआ है।
अवार्ड समारोह में ‘बेस्ट चेयरमैन अवार्ड 2024’ आईआईएमएम की उदयपुर शाखा को मिला और अनिल मिश्रा, मुख्य महाप्रबन्धक, जेके टायर को सम्मानित किया गया।
वहीं एससीएम के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए अविनाश भटनागर को प्रतिष्ठित मेम्बरशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया।
भिवाडी में आयोजित ‘इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटीरियल्स मैनेजमेन्ट’ के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह एवं राष्ट्रीय सम्मेलन ‘नेटकॉम 2024’ के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एल.आर. मीणा द्वारा यह अवार्ड प्रदान किए गए। समारोह में देश के लगभग 500 वरिष्ठ सप्लाई चेन मैनेजमेन्ट प्रोफेशनल्स, पदाधिकारी एवं आईआईएमएम के सदस्यों सम्मिलित हुए।
‘नारी शक्ति 2024’ अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर नेशनल काउंसलर प्रिया मोगरा ने कहा कि आईआईएमएम-उदयपुर शाखा के सभी सदस्यों के उत्कृष्ट कार्य एवं टीमवर्क के परिणामस्वरुप यह अवार्ड प्राप्त हुआ है। आईआईएमएम-उदयपुर शाखा के पदाधिकारियों एवं सभी सदस्यों के लिये यह विशेष सम्मान एवं गौरव का क्षण है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH