बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। वर्धमान, पश्चिम बंगाल आधारित ‘डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड’ 2-व्हीलर और 3-व्हीलर ईवी के निर्माण और बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर फैब्रिकेशन प्लांट और पेंटिंग प्लांट की स्थापना के लिए व्यय के वित्तपोषण, नये उत्पाद विकास में निवेश, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के वित्तपोषण और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एनएसई इमर्ज प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर ९ जनवरी २०२५ को बंद होगा ।
यह करती है कंपनी: 2016 में स्थापित, डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड 2-व्हीलर और 3-व्हीलर ईवी के निर्माण और बिक्री के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी ब्रांड नाम “डेल्टिक” के तहत काम करती है। शुरुआत में इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर्स प्रोटोटाइप विकसित करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए कंपनी ने 2017 में अपने पहले ई-रिक्शा के लॉन्च के साथ एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया था, जिसमें 150 किलोमीटर से अधिक का प्रभावशाली माइलेज था। बाजार के रुझान और ग्राहकों की बदलती प्राथमिकताओं का विश्लेषण करने के बाद, कंपनी ने अपनी उत्पाद श्रृंखला को इलेक्ट्रिक 2 वाट वाहनों तक विस्तारित किया। 2018 में कंपनी के प्रोटोटाइप विकास शुरू हुआ और 2019 में कंपनी ने टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए किफायती, टिकाऊ स्कूटर लॉन्च किए थे।
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 57.53 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.20 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 80.55 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 5.13 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 81.16 करोड़ रुपए का राजस्व और 8.22 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 45.27 करोड़ रुपए का राजस्व और 4.80 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 10.64 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 अक्टूबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 47.42 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 22.70 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 11.29 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 11.20 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.49 गुना का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है। वित्त वर्ष 2024 के ईपीएस 11.79 रुपए के आधार पर कंपनी का आईपीओ 11.02 के पीई मल्टीपल पर आ रहा है।
IPO के संबंध में जानकारी: ‘डेल्टा ऑटोकॉर्प लिमिटेड’ का आईपीओ आज खुलकर 9 जनवरी 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 42,00,000 शेयर 123 से 130 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 54.60 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। कुल इश्यू साइज में 38,88,000 शेयर फ्रेश इक्विटी के और 3,12,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बिक्री किए जाएंगे। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।