बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में डेढ़ महीने पहले शुरू हुई गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। 15 नवम्बर को खत्म हुए हफ्ते में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 17.76 अरब डॉलर की जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद ये घटकर 657.89 अरब डॉलर पर आ गया। बताते चलें कि ये लगातार 7वां हफ्ता है, जब देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आई है। बताते चलें कि 27 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12.59 अरब डॉलर की बंपर बढ़त के साथ 704.88 अरब डॉलर के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। उसके बाद से ही इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।
8 नवम्बर को खत्म हुए हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.48 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 675.65 अरब डॉलर पर आ गया था। उससे पहले, 1 नवम्बर को खत्म हुए सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.67 अरब डॉलर घटकर 682.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया था। उससे पिछले हफ्ते यानी 25 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.46 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट के साथ 684.80 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 15 नवम्बर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 15.55 अरब डॉलर घटकर 569.83 अरब डॉलर हो गई। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है। इस दौरान भारत के स्वर्ण भंडार यानी गोल्ड रिजर्व की वैल्यू भी 2.07 अरब डॉलर घटकर 65.75 अरब डॉलर हो गई। इसके अलावा, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 9.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.06 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 15 नवम्बर को खत्म हुए हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (ढ्ढरूस्न) के पास भारत का आरक्षित भंडार 5.1 करोड़ डॉलर घटकर 4.25 अरब डॉलर पर आ गया।