बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
भारत के अग्रणी स्वास्थ्यसेवा प्रदाताओं में से एक Care Health Insurance ने आधुनिक हेल्थ इंश्योरेन्स ‘अल्टीमेट केयर’ के लॉन्च की घोषणा की है, केयर इंश्योरेन्स की ओर से पेश किया गया यह प्रोडक्ट हेल्थ कवरेज में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा। अल्टीमेट केयर ढेरों फायदों के साथ अचानक आने वाली मेडिकल एमरजेन्सी को कवर करता है और आपको स्वस्थ्य बने रहने के लिए रिवॉर्ड देता है।
अल्टीमेट केयर मनीबैक फीचर सहित व्यापक हेल्थ कवरेज के साथ आता है, जहां पॉलिसीहोल्डर को स्वस्थ बने रहने के लिए रिवार्ड दिए जाएंगे। कंपनी 5 साल क्लेम न लेने के बाद पहले साल का बेस प्रीमियम रीफंड कर देती है। इस प्रोडक्ट का फीचर लॉयल्टी बूस्ट अतिरिक्त सम इंश्योर्ड देता है, जो 7 साल तक क्लेम न लेने के बाद पॉलिसी के पहले वर्ष के बराबर है, इसी तरह इन्फीनिटी बोनस कुल बोनस को सीमित नहीं करता और हर साल एसआई का 100 फीसदी बोनस देता है- फिर चाहे कितनी बार भी क्लेम लिए गए हों- इसमें लगातार पॉलिसी रीन्युअल कराने पर अनलिमिटेड क्लेम शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा यह प्लान वैलनैस डिस्काउन्ट भी देता है, जिसके तहत पॉलिसीहोल्डर हेल्दी डेज प्रोग्राम के साथ रीन्युअल प्रीमियम पर 30 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकते हैं। लॉन्च पर अजय शाह, हैड- डिस्ट्रीब्यूशन, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने कहा कि आज के दौर में हेल्थकेयर की बात करें तो उपभोक्ताओं के लिए ऐसी मजबूत और व्यापक आर्थिक सुरक्षा जरूरी है, जो अचानक आने वाली मेडिकल एमरजेन्सी में उनके काम आ सके, साथ ही उन्हें हेल्थ और वैलनैस के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित भी करे। अल्टीमेट केयर के साथ हम बेजोड़ आर्थिक स्वास्थ्य सुरक्षा के नए मानक स्थापित करना चाहते हैं, ताकि उपभोक्ता अपने स्वास्थ्य को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दें। इस तरह हम उनके लिए मन की शांति को सुनिश्चित करना चाहते हैं, जिसके वे हकदार हैं।’’
पॉलिसी कुछ अतिरिक्त फायदे भी लेकर आई है, जो पॉलिसीहोल्डर को अधिकतम लाभ देते हैं। वैलकम डिस्काउन्ट के तहत नए पॉलिसीहोल्डर प्रीमियम पर 30 फीसदी तक छूट का लाभ उठा सकते हैं; टेन्योर मल्टीप्लायर पॉलिसी की अवधि के दौरान सिंगल क्लेम के लिए कई साल की पॉलिसी के सालाना सम इंश्योर्ड को संयोजित कर देता है; मीडियावाउचर के तहत पहली बार पॉलिसी रीन्युअल पर रु 250-250 के दो फार्मेसी वाउचर दिए जाते हैं, जो फार्मेसी के अतिरिक्त खर्च को आसान बनाते हैं।
