Wednesday, October 16, 2024 |
Home » BMW Group ने भारत में रीटेल डॉट नेक्स्ट को पेश किया

BMW Group ने भारत में रीटेल डॉट नेक्स्ट को पेश किया

by Business Remedies
0 comments
bmw

गुरुग्राम : BMW Group India ने भारत में रीटेल डॉट नेक्स्ट डीलरशिप के शुभारंभ की घोशणा की है। रीटेल डॉट नेक्स्ट में नए सिरे से सोची गई सेवाएं और सुविधाएं होंगी जोकि आधुनिक जरूरतों को पूरा करेंगी और यहां शानदार अनुभव मिलेगा। रीटेल डॉट नेक्स्ट को 36 महीनों में 33 शहरों में 56 फैसिलिटीज में लाया जाएगा।

विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट एवं चीफ एक्जीक्यूटिव आिॅफसर, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने कहा, ‘‘बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया में हम लग्जरी अनुभव को नए अंदाज में पेश कर रहे हैं। रीटेल डॉट नेक्स्ट की पेशकश के साथ, हम सिर्फ अनुभव को बेहतर ही नहीं बना रहे हैं बल्कि उसे बदल रहे हैं। बीएमडब्ल्यू डीलरशिप में हर बार आने पर आपको एक अनोखी दुनिया में आने का अहसास होगा, आप खुद को ऐसे स्पेस में पाएंगे जहां आधुनिकता, प्रगति और वाकई में लग्जरी अहसास मिलेगा। रीटेल डॉट नेक्स्ट डीलरशिप्स को ‘फिजिटल‘ इनोवेशंस से ग्राहकों को शानदार अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां फिजिकल का संयोजन डिजिटल से होता है और यहां का माहौल भी बहुत ही खूबसूरत एवं दूरदर्शी है। यह पहल देशभर में होने वाले रोलआउट की शुरूआत है क्योंकि हम भारत में अपने लग्जरी एक्सीपीरियंस की परिकल्पना का विस्तार कर रहे हैं। हम अपने डीलर पार्टनर्स की दिल से प्रशंसा करते हैं जिन्होंने बीएमडब्ल्यू ग्रुप के लिए अपना अटूट सहयोग दिया है और भारत में रीटेल डॉट नेक्स्ट को लाने के लिए 3 सालों में उल्लेखनीय निवेश कर रहे हैं।‘‘

रीटेल डॉट नेक्स्ट लग्जरी ऑटोमोटिव सेगमेंट में ऑटोमोटिव रिटेल के अनुभव को नए सिरे से पेश करेगा। यहां हर किसी को शानदार अनुभव मिलेगा फिर चाहे उनकी सेल्स एवं सर्विस जरूरतें कोई भी हों। इसमें डिजिटल इनोवेशन का संयोजन पर्सनलाइज्ड सर्विस से किया गया है, यह एक गतिशील एवं जुड़ाव बनाने वाला माहौल देती है। लेआउट में मिनिमलिस्ट डिजाइन एलीमेंट्स के साथ खुले स्थान हैं, यह शोरूम में सहज फ्लो देते हैं। हाई-टेक डिजिटल इंटरफेसेस को पूरी फैसिलिटी में शामिल किया गया है, वाहनों के फीचर्स को देखने के लिए प्रॉस्पेक्ट्स भी दिए गए हैं, जहां वे अपनी प्राथमिकताओं को कस्टमाइज कर सकते हैं, और उन्हें विशिश्ट सुझाव भी मिलेंगे।

इसके अलावा, शोरूम की डिजाइन में प्राइवेट कंसल्टेशंस एवं व्हीकल हैंडओवर्स के लिए खास जगह दी गई हैं। यहां होने वाली हर बात व्यक्तिगत और यादगार होती है। रीटेल डॉट नेक्स्ट के साथ, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने एक दूरदर्शी रिटेल स्पेस बनाने का लक्ष्य तय किया है। यहां ना केवल अपने वाहनों का प्रदर्शन किया गया है बल्कि लग्जरी, इनोवेशन और ग्राहक संतुश्टि को भी दर्शाया गया हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH