Saturday, January 18, 2025 |
Home » BMW Group India लगातार दे रहा है बेहतरीन परफॉर्मेंस

BMW Group India लगातार दे रहा है बेहतरीन परफॉर्मेंस

by Business Remedies
0 comments

गुरुग्राम : BMW Group India ने सफलता का नया अध्याय लिखते हुए 11% की वृद्धि के साथ अब तक की सबसे ज़्यादा वार्षिक डिलीवरी की है। कंपनी द्वारा जनवरी-दिसंबर 2024 के बीच 15,721 कारें (बीएमडब्ल्यू और मिनी) और 8,301 मोटरसाइकिलें (बीएमडब्ल्यू मोटोराड) डिलीवर करने का कीर्तिमान बनाया गया। बीएमडब्ल्यू की 15,012 यूनिटें और मिनी की 709 यूनिटें बिकीं। बीएमडब्ल्यू ने क्यू4 में सबसे ज़्यादा सेल (4,958 यूनिट्स | +15%) दर्ज की, दिसंबर की सेल (2,244 यूनिट्स | +17%) भी अब तक की सबसे अधिक थी।

विक्रम पावाह, प्रेसिडेंट एवं सीईओ, बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के, ने कहा, “बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने भारत में इस साल अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ सेल्स की और साथ ही 15,000 कारों की सेल का कीर्तिमान बना लिया है। लग्जरी कार सेगमेंट में हमारे पास रिटेल.नेक्स्ट जैसी नई पहल और हमारे ग्राहकों के लिए बेहतरीन एक्सपीरिएंसेज तथा सेवाओं के साथ सबसे मज़बूत उत्पाद पोर्टफोलियो है। बीएमडब्ल्यू भारत के लग्जरी कार बाज़ार में सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, लग्जरी क्लास और महत्वाकांक्षी प्रीमियम कॉम्पैक्ट सेगमेंट जैसे सेगमेंट्स में काफी आगे चल रही है। हमारी इस जबरदस्त सफलता का श्रेय ग्राहकों को खुशी प्रदान करने के हमारे दृढ़ संकल्प को जाता है। हम अपने डीलर पार्टनर्स और अपनी समर्पित टीम के साथ लग्जरी मोबिलिटी में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास ने 2024 में भारत में अब तक की सबसे अधिक सेल दर्ज की है (2,507 यूनिट | +8%)। बीएमडब्ल्यू लग्जरी क्लास द्वारा भारतीय ग्राहकों को सबसे विशिष्ट फ्लैगशिप रेंज और एक्सक्लूज़िविटी मिलती है। बीएमडब्ल्यू द्वारा 2024 में भारत में बेची गई लगभग हर पांचवीं कार टॉप-ऑफ-द-रेंज मॉडल थी। बीएमडब्ल्यू एक्स7 2024 में एक बार फिर सबसे ज़्यादा बिकने वाला लग्जरी क्लास मॉडल (1,570 यूनिट | +4%) बनी । बीएमडब्ल्यू एक्स7 के लॉन्च के बाद भारत में इसकी 5,000 से अधिक यूनिट डिलीवर हो चुकी हैं। बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज़ अपने सेगमेंट में लग्जरी के प्रतीक के रूप में नेतृत्व कर रही है (865 यूनिट |+15%)।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया लगातार तीसरे साल इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्पेस में अपने सर्वोच्च स्थान पर बरकरार है। लग्जरी सेगमेंट में कंपनी के पास इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे विशाल और आकर्षक रेंज है। इसके अलावा, मजबूत चार्जिंग नेटवर्क और कई नई सेवाओं के साथ बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया लग्जरी ईवी के लिए ग्राहकों का सबसे पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। 2024 में, फुली इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू और मिनी कारों की 1,249 यूनिट डिलीवर की गईं। आई7 अपनी श्रेणी में सबसे ज़्यादा बिकने वाली ईवी रही, जिसकी 384 यूनिट्स बिकीं।

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया आज तक 3,000 से अधिक ईवी डिलीवर करके यह कीर्तिमान बनाने वाला देश का पहला लग्जरी कार निर्माता बन गया है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में सबसे लोकप्रिय लग्जरी ईवी है, जिसकी अब तक 1,100 से ज़्यादा यूनिट बिक चुकी हैं। भारत में बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के पोर्टफोलियो में छह इलेक्ट्रिक कार और दो इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं, जो हैं – बीएमडब्ल्यू आई7, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, बीएमडब्ल्यू आई5, बीएमडब्ल्यू आई4, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक, बीएमडब्ल्यू सीइ 04 और बीएमडब्ल्यू सीइ 02।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH