Tuesday, January 14, 2025 |
Home » बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड-2024 का हुआ आयोजन

बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड-2024 का हुआ आयोजन

तीन विभूतियों को हीरे जडि़त साफे से सम्मान के साथ 4 श्रेणियों में 43 औद्योगिक और सर्विस सेक्टर की इकाइयों मिले अवार्ड

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के डायमंड जुबली और बेस्ट एम्पलॉयर्स अवार्ड-2024 समारोह का आयोजन अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, राजस्थान चैंबर के अध्यक्ष डॉ के.एल. जैन, आईसीएसआई के पूर्व अध्यक्ष डॉ श्याम अग्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की ईएआर के अध्यक्ष एन.के. जैन, वरिष्ठ सलाहकार ए.के. जैन, सचिव एस.के. पाटनी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी.के. जेटली ने समारोह की मेजबानी की। समारोह में जापान से आई एनआरआई नुपुर तिवाड़ी के साथ प्रदेशभर से उद्योगपतियों ने भी भाग लिया। समारोह में राजस्थान के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली विभूतियों को असली हीरों से जड़े साफे पहनाकर सम्मानित किया गया। इनमें केजीके ग्रुप के चेयरमैन नवरतन कोठारी, मयूर यूनिकॉटर्स ग्रुप के चेयरमैन एस.के. पोद्दार, अपेक्स हॉस्पिटल ग्रुप के चेयरमैन डॉ एसबी झावर शामिल हैं।
इस अवसर पर अपने स्वागत संबोधन में एन.के. जैन ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास और रोजगार उपलब्ध कराने में अहम् भागीदारी निभाने वाली औद्योगिक इकाइयों और उद्यमियों को प्रोत्साहन के लिए द एम्पलॉयर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान पिछले 18 साल से बेस्ट एम्पलायर अवार्ड का आयोजन करती आ रहा है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि सरकार ने प्रदेशवासियों और उद्यमियों के सुझावों के आधार पर सभी सेक्टर के लिए नई पॉलिसी तैयार की है। अभी तक राइजिंग राजस्थान में 25 लाख करोड़ के एमओयू हो चुके हैं, लेकिन इन एमओयू को धरातल पर लाने के लिए प्रदेश के उद्योगपतियों का सहयोग भी आवश्यक है।
उद्योग राज्य मंत्री के.के. विश्नोई ने कहा कि अगले बजट से पहले सरकार पूर्व बजट की सभी घोषणाओं को पूरा करेगी। राइजिंग राजस्थान में एमओयू के बाद निवेशकों के साथ संवाद और संपर्क के लिए उद्योग भवन में 10 प्रशिक्षु आईएएस लगाए गए हैं। इस बार ज्यादा से ज्यादा एमओयू को निवेश के धरातल पर लाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है।
समारोह में जूरी द्वारा चयनित गुणवत्ता पूर्ण रोजगार मुहैया कराने वाली प्रदेश की औद्योगिक और सर्विस सेक्टर इकाइयों को विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट एम्प्लॉयर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इनमें श्री सीमेंट लिमिटेड, स्क्वायर इंश्योरेंस ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड, मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड भीलवाड़ा, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड कोटा, ग्रेविटा इंडिया लिमिटेड जयपुर, मयूर यूनीकोटर्स जयपुर, इन्सोलेशन एनर्जी, आरएमसी स्विचगियर्स, गिन्नी स्पेक्ट्रा, कामटेक एसोसिएट्स, मेवाड़ पॉलिटेक्स, भाटिया कंपनी कोटा, डीजीएस ट्रांसलाजिस्टिक्स इंडिया को ऑल राउंड परफॉर्मर ट्रॉफी दी गई। लार्ज स्केल श्रेणी में जेके सीमेंट वक्र्स, श्रीराम रियाँस, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज, सुदिवा स्पिनर्स, अशोक लीलैंड अलवर।
मीडियम स्केल श्रेणी में मिराकल प्रिंट पैक, मायरा एचआर इन्फोटेक, श्री महावीर कॉलेज जयपुर।
स्माल स्केल श्रेणी में श्री ट्रांसफार्मर जयपुर।
स्पेशल जूरी ट्रॉफी अलग- अलग क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि के लिए लार्ज स्केल श्रेणी में रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड जयपुर, पोद्दार पिगमेंट लिमिटेड जयपुर, मंगलम सीमेंट लिमिटेड, जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड, उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड, सिनर्जी स्?टील्स लिमिटेड, अग्रवाल मेटल वक्र्स।
मीडियम स्केल श्रेणी में राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड।
श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, विनायक डायमंड टूल्स, डोलिंगर फिल्ट्रेशन, तरुण इंटरनेशनल लिमिटेड, शिल्?पा अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड, होटल अमर पैलेस, क्लैरियन बेला कासा होटल , यूफ्ता एलएलपी, सोनाहुल प्रॉपर्टीज, भार्गव एसोसिएट्स , सनराइज एकेडमी संस्थान , सम्यक आईटी सॉल्यूशन को दिया गया।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH