बिजऩेस रेमेडीज/नई दिल्ली
रोजगार के इन अवसरों का सृजन आईटी, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, विनिर्माण, सामग्री निर्माण, कौशल विकास और अन्य जैसे उद्योगों में हुआ। कंपनी ने लगभग 13 बिलियन (अरब) डॉलर के ई-कॉमर्स निर्यात में और 12 मिलियन (1.2 करोड़) से अधिक छोटे व्यवसायों को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद की
Amazon ने 2020 में अपने पहले संभव समिट में 2025 तक 10 मिलियन (1 करोड) छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने, 20 बिलियन (अरब) डॉलर के संचयी निर्यात को सक्षम बनाने और भारत में 2 मिलियन (20 लाख) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के सृजन का संकल्प लिया था। कंपनी इन लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और अब तक इसने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हासिल कर ली है। अमेजऩ इंडिया के कंट्री मैनेजर, समीर कुमार ने कहा, कि पिछले 4-5 साल में, हमने 2020 में संभव समिट में घोषित लक्ष्यों के प्रति बहुत समय लगाया है और कोशिश की है। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने समय से एक साल पहले 10 मिलियन (1 करोड़) छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने का अपना संकल्प पूरा कर लिया है और 12 मिलियन (1.2 करोड़) से अधिक छोटे व्यवसायों को भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था का हिस्सा बनने में मदद की है। हमने कुल मिलाकर लगभग 13 बिलियन (अरब) डॉलर के निर्यात में मदद की और भारत में लगभग 1.4 मिलियन (14 लाख) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों सृजन किया। अमेजन ने अब अपने निर्यात लक्ष्य को चार गुना बढ़ा दिया है और इसके मद्देनजर कंपनी 2030 तक 80 बिलियन (अरब) डॉलर के संचयी निर्यात को सक्षम बनाने की योजना बना रही है।
Amazon ने भारत में किया 1.4 Million प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार का सृजन
63