Thursday, January 16, 2025 |
Home » Aadhar Housing Finance Limited ने राजस्थान में 5 नई शाखाएं खोलीं

Aadhar Housing Finance Limited ने राजस्थान में 5 नई शाखाएं खोलीं

इस विस्तार का लक्ष्य क्षेत्र में LIG और EWS श्रेणी के लोगों को ऋण तक आसानी से पहुंच उपलब्ध कराना है

by Business Remedies
0 comments
Aadhar Housing Finance Limited

Aadhar Housing Finance Limited (एचएचएफएल) ने आज राजस्थान के विभिन्न शहरों में पांच नई शाखाएं खोलने की घोषणा की। इन शहरों में जयपुर विद्याधर नगर, अजमेर, देवली, कोठपुतली और शाहपुरा-भीलवाड़ा शामिल हैं। इन नई शाखाओं के साथ राजस्थान में आधार की कुल 54 शाखायें हो जायेगी और देश भर में इसकी संख्या बढ़कर 560 तक पहुंच जायेगी। राजस्थान में वर्तमान में आधार का एएमयू 3000 करोड़ रूपये है। यह रणनीतिक कदम देश के निम्न आय वर्ग (LIG) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को किफायती होम लोन उपलब्ध कराने के प्रति आधार की प्रतिबद्धता को दोहराता है। एक और बड़ी उपलब्धि का जश्न मनाते हुए, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री ऋषि आनंद ने जयपुर की विद्याधर नगर शाखा का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

Aadhar Housing Finance Limited

सभी 5 नई शाखाओं का उद्घाटन आधार की सीनियर टीम की मौजूदगी में किया गया। नाबार्ड की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणियों में 85% घरों की कमी है और यहां पर क्रेडिट की भी भारी मांग है। यह आधार के लिए एक बड़ा अवसर है, जिससे वह इस अंतर को भरकर किफायती होम लोन और पूरे क्षेत्र में आसान क्रेडिट की सुविधा प्रदान कर सके। राजस्थान में 3000 करोड़ रुपये के एयूएम (प्रबंधनाधीन संपत्ति) के साथ, आधार राज्य के नागरिकों को उनके घर के सपने पूरे करने के लिए प्रोत्साहित करने और उन्हें सशक्त बनाने के अपने उद्देश्य में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। ऋषि आनंद, प्रबंध निदेशक और सीईओ, आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने कहा, “हमें राजस्थान में पांच और शाखाएं खोलकर बहुत खुशी हो रही है, क्योंकि राज्य में लगातार विकास हो रहा है। हमारा मुख्य लक्ष्य उन व्यक्तियों तक पहुंचना है जिनके पास पारंपरिक वित्तीय सेवाओं तक सीमित पहुंच है। इस रणनीतिक विस्तार के साथ, हम कस्टमाइज्ड होम लोन समाधान प्रदान करने और उन ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं जो आसान तरीके से लोन प्राप्त करने के इच्छुक हैं। अपने ग्राहक-केंद्रित नजरिये और तकनीकी प्रगति पर ध्यान केंद्रित करके, हम अपने मौजूदा और संभावित ग्राहकों के लिए उनके घर मालिक बनने की यात्रा में पसंदीदा भागीदार बनना चाहते हैं। ये शाखाएं राज्य के हर कोने तक पहुंचने और होम फाइनेंसिंग के समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक कदम हैं।”आधार का यह विस्तार कंपनी की पूरे भारत में विविधतापूर्ण भौगोलिक उपस्थिति को मजबूत करता है। इसके साथ ही यह राजस्थान के विभिन्न बाजारों में इसकी पहुंच को बढ़ाता है, जिससे शहरी और अर्ध- शहरी समुदायों में रहने वाले उपभोक्ताओं तक किफायती हाउसिंग फाइनेंस की आसान पहुंच हो।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH