Monday, January 13, 2025 |
Home » ‘Wise Travel India Limited’ का सितंबर छमाही राजस्व 27.56 फीसदी बढ़कर रहा 242.66 करोड़ रुपए

‘Wise Travel India Limited’ का सितंबर छमाही राजस्व 27.56 फीसदी बढ़कर रहा 242.66 करोड़ रुपए

by Business Remedies
0 comments
Wise Travel India Ltd's September half year revenue grew 27.56% to Rs 242.66 crore

नई दिल्ली। नई दिल्ली आधारित ‘वाइज ट्रैवल इंडिया लिमिटेड’ देश के 250 से अधिक शहरों में कार रेंटल्स और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज देती है। कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 190.23 करोड़ रुपए के राजस्व के मुकाबले 27.56 फीसदी अधिक 242.66 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इसी प्रकार कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 11.38 करोड़ रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 10.28 फीसदी कम 10.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

कंपनी की कारोबारी गतिविधियां: कंपनी देश के 250 से अधिक शहरों में कार रेंटल्स और ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज देती है। कंपनी कार रेंटल्स, कर्मचारी परिवहन, एंड-टू-एंड कर्मचारी परिवहन समाधान (एमएसपी), लचीली निश्चित/मासिक किराये की योजना, हवाई अड्डे के काउंटर, फ्लीट मैनेजमेंट , एमआईसीई के लिए मोबिलिटी सर्विसेज, अत्याधुनिक मोबिलिटी टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन, सस्टेनेबल मोबिलिटी, मोबिलिटी के लिए रणनीतिक परामर्श और सलाह व सामुदायिक आवागमन सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। डब्ल्यूटीआई विभिन्न प्रकार की किराये की कारों की पेशकश करता है, जिनमें कार्यकारी कारें, लक्जरी कारें, कोच, एसयूवी और सेडान शामिल हैं। इसकी साथ ही कंपनी के बेड़े में करीब 250 ईवी कार शामिल हैं।

कंपनी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बैंगलोर, चेन्नई, चंडीगढ़, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर और कोलकाता जैसे शहरों में सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी के ग्राहक पोर्टफोलियो में 500 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। 31 अक्टूबर, 2023 तक कंपनी के पेरोल पर निदेशकों सहित 784 कर्मचारी कार्यरत थे। कंपनी ‘डब्ल्यूटीआई कैब्स’ ब्रांडनेम से कारोबार करती है।
कंपनी के बेड़े में 7000 से अधिक वाहन शामिल हैं।

कंपनी ने हवाई अड्डों पर स्वयं के ब्रांड काउंटर स्थापित किए हैं। कंपनी के दिल्ली इंद्रा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 3, बेंगलुरु केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गुवाहाटी लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, ग्वालियर राजमाता विजया राजे सिंधिया हवाई अड्डे,भोपाल राजा भोज हवाई अड्डे, अमृतसर श्री गुरु राम दास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, * मधुरपुड़ी, आंध्र प्रदेश राजमुंदरी हवाई अड्डा विशाखापत्तनम हवाई अड्डा, जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा,मदुरी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जबलपुर हवाई अड्डा पर काउंटर स्थापित हैं।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH