Saturday, September 14, 2024
Home » A-1 Acid Limited ने घोषित किए जून तिमाही के वित्तीय परिणाम, कर पश्चात शुद्ध लाभ 18.19 लाख रुपए से बढ़कर हुआ 83.85 लाख रुपए

A-1 Acid Limited ने घोषित किए जून तिमाही के वित्तीय परिणाम, कर पश्चात शुद्ध लाभ 18.19 लाख रुपए से बढ़कर हुआ 83.85 लाख रुपए

by Business Remedies
0 comment
A-1 Acid Limited

जयपुर। अहमदाबाद आधारित A-1 Acid Limited ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं। उक्त अवधि में कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।

कंसोलिडेटेड बैलेंस शीट के अनुसार 30 जून 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 60.57 करोड़ रुपए के कुल राजस्व के मुकाबले 71.65 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है।

30 जून 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 18.19 लाख रुपए के कर पश्चात शुद्ध लाभ के मुकाबले 83.85 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।

30 जून 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी ने 0.73 रुपए का बेसिक ईपीएस अर्जित किया है।

यह करती है कंपनी: A-1 Acid Limited 4 दशक से भी अधिक पुरानी कंपनी है। कंपनी का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है क्योंकि विकास दर ही इस उपलब्धि का प्रमाण है। अपनी स्थापना के बाद से, कंपनी पूरे भारत में अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता और त्वरित सेवाएँ प्रदान कर रही है। 1975 में अपना परिचालन शुरू करने के बाद, पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने बेजोड़ दर से जबरदस्त वृद्धि हासिल की है। कंपनी अपने विस्तारित बाजार नेटवर्क के संदर्भ में लगातार विकास के साथ आगे बढ़ रही है, जो प्रत्येक सफल वर्षों में बढ़े हुए कारोबार में तब्दील हो जाती है। कंपनी का विपणन नेटवर्क लगभग पूरे देश में है और कई स्थानों पर इसकी शाखाएँ हैं, जिनमें योग्य कर्मियों की टीम काम करती है। अपने अस्तित्व के चार दशकों के दौरान, कंपनी ने लगभग पूरे भारत में जीएनएफसी के नाइट्रिक एसिड के प्रचार में मार्केट लीडर के रूप में अपना नाम बना लिया है।

2004 में निगमित, अहमदाबाद स्थित A-1 Acid Limited औद्योगिक एसिड और रसायनों के व्यापार के व्यवसाय में लगी हुई है। कंपनी एल्यूमीनियम, रसायन, कपड़ा, इस्पात, कीटनाशक, उर्वरक, रक्षा, धातु और पेट्रोल रिफाइनरियों जैसे विभिन्न उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले रासायनिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करती है। कंपनी अपने टैंकरों के बेड़े के माध्यम से व्यवसायों को परिवहन सुविधाएं भी प्रदान करती है।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH