Tuesday, December 3, 2024 |
Home » जीएसटी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जीएसटी संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। विश्वकर्मा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में गुरुवार को सायं 4.00 बजे जीएसटी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सोमानी व महासचिव पुष्प कुमार स्वामी व समस्त कार्यकारिणी ने संवाद कार्यक्रम में पधारे अधिकरियों का पुष्प माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए महासचिव राजस्थान मैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री एवं रीको कमेटी के चेयरमैन डॉ अरुण अग्रवाल द्वारा मंच का सफलता पूर्वक संचालन किया गया। इस अवसर पर जगदीश सोमानी ने कहा कि हाल ही 53वीं और 54वी बैठक में जीएसटी विभाग ने कई बदलाव किये हैं, जिसकी विस्तृत जानकारी संवाद कार्यक्रम में पधारे हुए अधिकारी हमें अवगत कराएंगे व व्यापार एवं व्यवसाय में आने वाली जीएसटी से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे। उन्होंने कहा कि जीएसटी से संबंधित जानकारी से जागरुकता के लिए विभिन्न संवाद सत्र कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होता रहना चाहिए।
सोमानी ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम दुनियाभर के देशों की आर्थिक वृद्धि और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। संयुक्त राष्ट्र के आकड़ों से पता चला है कि एमएसएमई अर्थव्यवस्थाओं की रीढ़ है।
इस दौरान प्रकाश राजपुरोहित मुख्य आयुक्त एसजीएसटी, के.के. सिंह, विशेष आयुक्त बीआईयू, अंजनी कुमार शर्मा, अपर आयुक्त, एजीम जयपुर 4, सीमा शर्मा संयुक्त आयुक्त, चन्दन सिंह अपर आयुक्त, बी.एल. कवरिया अपर आयुक्त, प्रमोद चौधरी, एसीटीओ एवं अन्य अधिकारीगणों ने अपने उद्बोदन में जीएसटी में किये गये नये बदलाव एवं विविध योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। साथ ही नियोक्ता एवं जीएसटी विभाग के क्या दायित्व है से भी अवगत कराया, जीएसटी विभाग द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं जैसे अनुपालना, संयुक्त घोषणा पत्र द्वारा संशोधन करना, ऑनलाइन दावे प्रस्तुत किया जाना, प्रिंसिपल नियोक्ता पोर्टल पर विस्तार से अवगत कराया गया।
महासचिव पुष्प स्वामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम से जीएसटी एवं व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने हेतु विभिन्न लाभकारी जानकारी जैसे नवीनतम जीएसटी के बारे में जानकारी, अपने व्यवसाय पर पडऩे वाले प्रभाव को समझना एवं जीएसटी संबंधित संख्याओं एवं चिंताओं को समझने का लाभ प्राप्त हुआ एवं व्यापारियों एवं व्यवसायियों के सामने आने वाली समस्याओं का संवाद कार्यक्रम में ही समाधान किया गया।
जीएसटी विभाग के संवाद कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं कार्यक्रम में पधारे हुए मान्य सदस्यों अन्य एसोसिएशनों, राजस्थान स्टील चैंबर्स, यूकोरी, लघु उद्योग भारती, राजस्थान फाउंड्री ओनर्स एसोसिएशन, झोटवाड़ा, सरना डूंगर, जैतपुरा, कालाडेरा मंडा जैसल्या औद्योगिक संगठनों के अध्यक्ष एवं महासचिव व अन्य पदाधिकारी तथा उद्योगपतिगण उपस्थित थे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH