Saturday, January 18, 2025 |
Home » वनकर्मियों और SBI के बीच वनकर्मियों के लिए उन्नत वेतन Package पर समझौता

वनकर्मियों और SBI के बीच वनकर्मियों के लिए उन्नत वेतन Package पर समझौता

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
वनकर्मियों के वित्तीय सशक्तिकरण और समग्र कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत, वन विभाग ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता 8 जनवरी, 2025 को शासन सचिवालय में आयोजित एक समारोह के दौरान औपचारिक रूप से किया गया। इस अवसर पर वन मंत्री संजय शर्मा एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोरा की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में वनकर्मियों के वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे कि अर्जित बनर्जी प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (HoFF), और प्रबुद्ध कुमार, महाप्रबंधक, एस बी आई और डीजीएम (रिसोर्सेज) किशोर कुमार सिंह एस बी आई एवं संजीव उपाध्याय, डीजीएम बी & ओ, रितेश प्रसाद, सहायक महाप्रबंधक, सैलरी पैकेज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। यह साझेदारी दोनों संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल वनकर्मियों के वित्तीय सुरक्षा, कल्याण और मनोबल को बढ़ाने के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है,
समझौते के मुख्य बिंदु :
जीरो बैलेंस बचत खाते: वन कर्मी अब अपने वित्त को प्रबंधित करने में अधिक आसानी के साथ जीरो बैलेंस बचत खातों का आनंद ले सकते हैं।
बीमा कवर : हम इस रूश के तहत Personal accident Insurance cover जो कि पिछली सुविधा में 20 लाख रुपये तक थी, को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये तक कर दिया गया है, जो आपके और आपके परिवारों के लिए एक मजबूत सुरक्षा कवच है।
वायु दुर्घटना के लिए कुल बीमा राशि को 30 लाख से बढ़ा कर 1 करोड़ 70 लाख तक कर दी गई है जिसमें 1 करोड़ 60 लाख PAI+ 10 लाख – Term Life insurance coverage शामिल है।
Permanent Total Disability (PTD) Cover (1 करोड़) को भी इस योजना में शामिल किया गया है जो कि पूर्व में शून्य थी
Group Term Life Insurance: : जो कि इस MOU की नवीनतम विशेषता है को भी इस ज्ञापन में सम्मिलित किया गया है जिसमे साधारण मृत्यु पर 10 लाख रुपए दिये जाएंगे

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH