Friday, December 6, 2024 |
Home » ‘United Heat Transfers Limited’ ने घोषित किए छमाही वित्तीय परिणाम, 28.96 करोड़ रुपए का राजस्व और 3.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया

‘United Heat Transfers Limited’ ने घोषित किए छमाही वित्तीय परिणाम, 28.96 करोड़ रुपए का राजस्व और 3.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया

by Business Remedies
0 comments
United Heat Transfers Limited

जयपुर। नासिक आधारित ‘United Heat Transfers Limited’ Heat Exchangers, प्रेशर वेसल्स और प्रोसेस फ्लो स्किड्स जैसे आवश्यक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी का राजस्व 28.96 करोड़ रुपए और 3.05 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 2.20 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।

यह करती है कंपनी: जनवरी 1995 में निगमित, United Heat Transfers Limited Heat Exchangers, प्रेशर वेसल्स और प्रोसेस फ्लो स्किड्स जैसे आवश्यक उपकरण बनाती है। कंपनी के उत्पादों का उपयोग पेट्रोल और डीजल इंजन, समुद्री जहाजों, खनन ट्रकों और भारी मशीनरी सहित अन्य अनुप्रयोगों में किया जाता है।

कंपनी नासिक में दो विनिर्माण इकाइयाँ संचालित करती है, जो आधुनिक बुनियादी ढांचे से सुसज्जित हैं, जिसमें उन्नत तकनीक और मशीनरी शामिल हैं जो उत्पादकता और दक्षता को बढ़ाती हैं। 31 जुलाई, 2024 तक, कंपनी अपने पेरोल पर विभिन्न स्तरों पर लगभग 105 कर्मचारियों को नियुक्त थे और 127 कर्मचारी अनुबंध के आधार पर कार्यरत हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 47.96 करोड़ रुपए एवं 1.52 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 70.40 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 64.09 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 6.23 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 जुलाई 2024 तक कंपनी ने 21.20 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 2.42 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH