बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिये कई नई प्रोत्साहन योजनाएं जारी की हैं। वर्तमान समय नये उद्योग की स्थापना हेतु सर्वाधिक अनुकूल है। अत: उद्यमियों को इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिये। उपरोक्त विचार पी.एन. शर्मा ने यूसीसीआई में व्यक्त किये।
यूसीसीआई के मानद महासचिव डॉ. पवन तलेसरा ने सेमिनार में सभी का स्वागत किया। डॉ. तलेसरा ने बताया कि माईक्रो एवं स्मॉल सेक्टर के उद्यमियों को सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं से अवगत कराने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। डॉ. तलेसरा ने एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों के लिये ऋण सीमा बढ़ाये जाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में पीएचडी सीसीआई के आर.के. शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि उदयपुर सम्भाग में उद्योग और व्यवसाय को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिये इन्टरनेशनल ट्रेड एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सरकार के उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्तपी.एन. शर्मा ने सेमिनार में बडी संख्या में उपस्थित प्रतिभागियों को एमएसएमई सेक्टर से जुडे उद्यमियों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु जारी ओडीओपी योजना एवं इसके तहत देय अनुदान के बारे में जानकारी दी। जिला उद्योग केन्द्र के संयुक्त निदेशक एवं महाप्रबन्धक शैलेन्द्र शर्मा ने स्लाईड शो के माध्यम से राज्य सरकार की विभिन्न उद्यम प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शर्मा ने प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इण्डिया’ अभियान के तहत अधिक से अधिक उत्पादों का निर्माण देश में ही किये जाने का आव्हान किया। उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा ने सरकार की अनुदान योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये उद्यमियों को मार्गदर्शन प्रदान किये जाने का आग्रह किया।
