आज Indian market की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है। Sensex 130 अंक गिरा है और Nifty 26,300 के स्तर पर बना हुआ है। सुबह के कारोबार में investor sentiment सतर्क रहा है और trading activity सीमित रही है।
Gainers और Losers की सूची
आज के सत्र में Nifty index पर ONGC, SBI, Bajaj Finance, Hindalco, Maruti Suzuki जैसे major stocks में बढ़त देखी गई है। इन कंपनियों में खरीदारी बढ़ी है और कीमतें ऊपर गई हैं। वहीं दूसरी ओर Tech Mahindra, Trent, Max Healthcare, TCS, Apollo Hospitals जैसे stocks में दबाव देखा गया है और ये शेयर नीचे आए हैं।
Market Analysis
विश्लेषकों के अनुसार global cues का असर घरेलू stock market पर दिख रहा है। Banking sector और energy stocks ने बाजार को कुछ समर्थन दिया है, जबकि IT sector में कमजोरी बनी हुई है। निवेशक फिलहाल short-term strategy के साथ बाजार को देख रहे हैं।

