बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति राजस्थान की 163वीं बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक की अध्यक्षता राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति के अध्यक्ष व कार्यकारी निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा लाल सिंह ने की।
बैठक में राज्य सरकार के पास बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई। राज्य में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत की गई प्रगति पर विवेचना की गई। प्रमुख गणमान्य सदस्यों द्वारा सभी सहभागियों का बैंक संबंधित मुद्दों पर मार्गदर्शन करते हुए, राज्य को प्रगति पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बैंकर्स की समस्याओं का रचनात्मक समाधान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में राज्य में बैंकिंग प्रणाली के सशक्तिकरण के लिए आवश्यक नीतिगत मुद्दों पर समस्त हितग्राहकों द्वारा टिप्पणी व विचार विमर्श किया गया। सभी सहभागियों द्वारा राजस्थान की वित्त व अर्थव्यवस्था के साथ-साथ राजस्थान के समग्र विकास में अपना योगदान देने का निश्चय किया गया।
बैठक में एम. अनिल, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा व संयोजक, राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति, राजस्थान के संयोजन से आयोजित बैठक में कुमार पाल गौतम, निदेशक व विशिष्ट शासन सचिव, स्थानीय निकाय, राजस्थान सरकार, अनुप्रेरणा सिंह कुंतल, विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग, राजस्थान सरकार, नवीन नाम्बियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, डॉ. राजीव सिवाच, मुख्य महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर, विकास अग्रवाल, उप-महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, जयपुर, तथा केंद्र व राज्य के उच्चाधिकारियों, बीमा कम्पनियों तथा अन्य सभी बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई। अंत में बैंक ऑफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक, सुरेन्द्र कुमार बिरानी ने उपस्थित आगंतुकों प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।
बैंकर्स समिति राजस्थान की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
64
previous post