बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। Shera Energy Limited , तांबे और एल्यूमीनियम जैसी अलौह धातुओं से बने घुमावदार तारों और स्ट्रिप्स के निर्माण में माहिर कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि शेरा ग्रुप की कुल उत्पादन क्षमता 15 फ़ीसदी बढक़र हुई 46,750 मीट्रिक टन हो गई है। शेरा ग्रुप ने अपनी उत्पादन क्षमता को सफलतापूर्वक बढ़ाया है। यह महत्वपूर्ण विकास विकास और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कुल उत्पादन क्षमता:
समेकित आधार पर, शेरा ग्रुप की उत्पादन क्षमता 41,130 मीट्रिक टन से बढक़र 46,750 मीट्रिक टन हो गई है। मेसर्स बिदाधर एंड टेक्नो एसोसिएट्स ने चार्टर्ड इंजीनियर प्रमाणपत्र जारी किया है। इसके अनुसार रिंगस आधारित राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड में सभी प्रकार के अल्युमिनियम, वाइंडिंग वायर्स व स्ट्रिप्स, इंगट एवं रोड्स की निर्माण क्षमता सालाना 4800 मेट्रिक टन, सभी प्रकार के कॉपर वाइंडिंग वायर्स/स्ट्रिप्स, बिलेट्स व इंगट्स, रोड्स एवं मोटर ट्यूब्स की निर्माण क्षमता सालाना 3750 मेट्रिक टन और ब्रास रोड्स, वायर्स, बिलेट्स व इंगट्स और मोटर ट्यूब्स की वार्षिक निर्माण क्षमता सालाना 4600 मेट्रिक टन आंकी गई है। राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड की कुल निर्माण क्षमता 13150 मेट्रिक टन सालाना आंकी गई। रिंगस आधारित शेरा मेटल प्राइवेट लिमिटेड की सभी प्रकार की अल्युमिनियम बस बार, राउंड, फ्लैट्स एवं ट्यूब्स की निर्माण क्षमता सालाना 6000 मेट्रिक टन, सभी प्रकार की ब्रास बस बार, सेक्शंस, फ्लैट्स एवं ट्यूब्स की निर्माण क्षमता सालाना 2000 मेट्रिक टन और सभी प्रकार के कॉपर बस बार, स्ट्रिप्स एवं ट्यूब्स की निर्माण क्षमता सालाना 5000 मेट्रिक टन आंकी गई है।
शेरा ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेख नसीम ने कहा कि “हमें अपने परिचालन में उत्पादन क्षमता में लगभग 15 फ़ीसदी वृद्धि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। यह उपलब्धि हमारे संगठन की मजबूती और अनुकूलनशीलता को दर्शाती है और साथ ही स्थायी विकास पर हमारे रणनीतिक फोकस व हमारे हितधारकों को लगातार मूल्य प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।”