बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर
Shalby Hospital जयपुर द्वारा ‘द बॉण्ड ऑफ ट्रस्ट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। टोंक रोड स्थित होटल द फर्न में यह सांस्कृतिक संध्या डांडिया उत्सव और दिवाली मिलन समारोह के रूप में आयोजित की गयी।
कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र शैल्बी द्वारा सफलतापुर्वक पार्शीयल घुटना प्रत्यारोपण करा चुके 100 से अधिक वो मरीज थे, जिन्होनें न सिर्फ डांडिया में बढ़-चढक़र हिस्सा लिया बल्कि साथ ही घुटना प्रत्यारोपण करवाने के बाद भी अपने दैनिक जीवन में और भी बेहतर जीने के लिए जोड़ प्रत्यारोपण करवाने का संदेश भी दिया। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शैल्बी ने राजस्थान में सर्वाधिक पार्शियल घुटना प्रत्यारोपण (टक्सप्लास्टी) करने का कीर्तिमान हासिल किया है। टक्सप्लास्टी (पार्शियल नी रिप्लेस्मेंट) एक नवीनतम तकनीक है जिसमें केवल घुटने के खराब हिस्से को ही बदला जाता है, बाकी जोड़ और लिगामेंट स्वभाविक रहते हैं, इस तकनीक से वे लोग जिनकी आयु कम है और वे जिनके जोड़ में खराबी सीमित उनके लिए प्रत्यारोपण की आवश्यकता नही पड़ती। जोड़ में विटामिन-ई प्लास्टिक होने के कारण टक्स इम्प्लांट की आयु 15-20 वर्ष है। शैल्बी हॉस्पिटल में डॉ. दिलीप मेहता निरन्तर टक्सप्लास्टी के अर्थराइटिस के मरीजों का उपचार कर रहे हैं। पार्शियल नी रिप्लेस्मेंट तकनीक जोड़ प्रत्यारोपण की आधुकनिकतम तकनीक है जो जोड़ को बचाने के लिए अत्यंत कारगर है।
Shalby जयपुर द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से जोड़ रोगो से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों को दूर करने और दर्दरहित जिन्दगी के संदर्भ में जागरूकता फैलाने की सराहनीय पहल की है। विश्व प्रसि( जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. विक्रम आई शाह द्वारा देशभर में संचालित 14 से अधिक हॉस्पिटल्स की श्रृंखला वाले शैल्बी मल्टी-स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, जयपुर मुख्यत: जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में नये-नये कीर्तिमान कर रहा है। पिछले महीने Shalby Hospital, जयपुर ने 350 से अधिक जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरीज कर कई मरीजों को संतुष्टि प्रदान की और जोडों के दर्द से निजाद दिलाई। पिछले 7 सालों से कार्यरत शैल्बी जयपुर में सभी डॉक्टर्स, नर्स और समस्त स्टाफ प्रत्येक रोगी को उच्चस्तरीय सुविधा और शीघ्रतम उपचार प्रदान करने के लिए है। मुख्यत: ऑर्थोपेडिक देखभाल के लिए पूरे भारत में शैल्बी एक जाना माना नाम है, यही कारण है कि यह जोड़ प्रत्यारोपण के लिए सभी का अटूट विश्वास बन चुका है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. दिलीप मेहता – वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ – शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर, डॉ. ममता मेहता – वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ – शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर, अंकित पारीक- सीएओ, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर और विशाल शर्मा – डिप्टी सीएओ, शैल्बी हॉस्पिटल, जयपुर।
