Friday, January 24, 2025 |
Home » यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में आई सात प्रतिशत की गिरावट : FADA

यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में आई सात प्रतिशत की गिरावट : FADA

by Business Remedies
0 comments
Seven percent decline in retail sales of passenger vehicles in June: FADA

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। भारत में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में जून में सालाना आधार पर सात प्रतिशत की गिरावट आई। भीषण गर्मी के कारण शोरूम में आने वाले लोगों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट इसकी बड़ी वजह रही। उद्योग निकाय फाडा ने यह जानकारी दी। कुल यात्री वाहन पंजीकरण पिछले महीने 2,81,566 इकाई रहा, जबकि जून 2023 में यह 3,02,000 इकाई था।

Federation of Automobile Dealers Association (FADA) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘मांग को प्रोत्साहित करने के मकसद से बेहतर उत्पाद उपलब्धता तथा पर्याप्त छूट के बावजूद भीषण गर्मी के कारण ग्राहकों की संख्या में 15 प्रतिशत गिरावट आई और मानसून में देरी के कारण बाजार की धारणा सुस्त बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि डीलरों के अनुसार ग्राहकों के वाहनों के बारे में कम जानकारी हासिल करने और खरीद निर्णय में देरी जैसी चुनौतियों का उन्होंने सामना किया। सिंघानिया ने कहा कि त्योहारी सीजन में अभी कुछ समय बाकी है, इसलिए यात्री वाहन मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) के लिए सावधानी बरतना महत्वपूर्ण है। जून में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढक़र 13,75,889 इकाई हो गया। संघानिया ने कहा कि मानसून में देरी और चुनाव से संबंधित बाजार मंदी ने विशेष रूप से ग्रामीण बिक्री को प्रभावित किया, जो मई में 59.8 प्रतिशत से गिरकर जून में 58.6 प्रतिशत पर आ गई। वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत घटकर 72,747 इकाई रह गई, जो जून 2023 में 76,364 इकाई थी। जून में ट्रैक्टर की बिक्री सालाना आधार पर 28 प्रतिशत घटकर 71,029 इकाई हो गई। तिपहिया वाहनों का पंजीकरण जून में पांच प्रतिशत बढक़र 94,321 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 89,743 इकाई था। कुल खुदरा बिक्री जून में सालाना आधार पर मामूली बढक़र 18,95,552 इकाई हो गई। फाडा के अनुसार, ‘‘वर्तमान बाजार स्थितियों के आधार पर जुलाई माह के मोटर वाहन के खुदरा प्रदर्शन की समग्र रेटिंग मध्यम दृष्टिकोण के साथ सतर्कतापूर्वक आशावादी है।’’ फाडा 30,000 से अधिक डीलरशिप आउटलेट का प्रतिनिधित्व करता है। जून महीने की रिपोर्ट तैयार करने के लिए वाहन पंजीकरण आंकड़े देश भर के 1,700 आरटीओ में से 1,567 से एकत्र किए गए।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH