मुंबई, 27 नवंबर 2025: देश के सबसे बड़े बैंक, State Bank of India, ने 76वां Constitution Day देशभर में कई तरह के कार्यक्रमों के साथ मनाया। इसका मुख्य आकर्षण बैंक के कॉर्पोरेट सेंटर, मुंबई में SBI के Chairman, Shri Challa Srinivasulu Shetty द्वारा “भारत के संविधान का निर्माण” विषय पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन रहा।
भारत के संविधान को अपनाए जाने के 76 साल पूरे होने के मौके पर लगाई गई यह प्रदर्शनी, विजिटर्स को राष्ट्र की संवैधानिक यात्रा से रूबरू करा रही थी। इस शोकेस में संविधान में समाहित विजन, वैल्यूज (मूल्यों) और बुनियादी भावना पर फोकस किया गया।
इस अवसर पर SBI के Chairman, Shri Challa Srinivasulu Shetty ने कहा, “भारत का संविधान सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह वह guiding light (मार्गदर्शक प्रकाश) है जो हमारी जिम्मेदारियों, आकांक्षाओं और सामूहिक प्रगति को दिशा देती है। इसके अपनाने के 76 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, यह जरूरी है कि हममें से हर कोई उन कर्तव्यों पर विचार करे जो यह हमें नागरिक के तौर पर सौंपता है। इस प्रदर्शनी और देशभर में हो रहे programs के जरिए, हम अधिक संवैधानिक जागरूकता, नागरिक जिम्मेदारी और अपनी democratic heritage पर गर्व की भावना को प्रेरित करने की उम्मीद करते हैं।”
बैंक के पूरे नेटवर्क में, leadership team (प्रबंधन दल) और कर्मचारियों ने, जिनमें Local Head Office (LHO), Administrative Office (AO), Regional Business Office (RBO), Centralized Processing Center (CPC) और 23,000 से अधिक ब्रांचों के कर्मचारी शामिल थे, संवैधानिक सिद्धांतों को बनाए रखने और अपनी duty को ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ निभाने की सामूहिक शपथ ली।
Constitution Day हर साल 26 नवंबर को भारत के संविधान को अपनाए जाने की याद में मनाया जाता है, जिसे 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया था।
SBI का Constitution Day मनाना, बैंक की अपने workforce और जिन communities को यह service देता है, उनमें संवैधानिक मूल्यों और नागरिक जागरूकता को बढ़ावा देने की commitment को मजबूत करता है।




