Thursday, January 16, 2025 |
Home » ‘राइजिंग यूथ: पाथवे 2047-एजुकेटर्स शेपिंग द फ्यूचर’ में युवाओं के भविष्य पर हुआ विचार-विमर्श

‘राइजिंग यूथ: पाथवे 2047-एजुकेटर्स शेपिंग द फ्यूचर’ में युवाओं के भविष्य पर हुआ विचार-विमर्श

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। जयपुर में आयोजित कार्यक्रम ‘राइजिंग यूथ: पाथवे 2047-एजुकेटर्स शेपिंग द फ्यूचर’ में शिक्षा, कौशल विकास और युवाओं के सशक्तिकरण पर गहन विचार-विमर्श हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकसित भारत 2047 और विकसित राजस्थान 2047 के विजन को साकार करने हेतु एक प्रभावी रोडमैप तैयार करना था।
कार्यक्रम का आयोजन बिजनेस रैंकर्स द्वारा राजस्थान यूथ बोर्ड और राजस्थान सरकार के सहयोग से किया गया। इसे पर्यटन विभाग, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड, और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का समर्थन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही, हृस्नक्क्र, हृढ्ढष्टश्वस्न, और भारतीय स्टेट बैंक भी प्रमुख साझेदार के रूप में जुड़े।
प्रमुख वक्त ा और पैनलिस्ट
कार्यक्रम में प्रमुख हस्तियों में शामिल थे:
> डॉ. ओम प्रकाश बैरवा, आईएएस
> अविचल चतुर्वेदी, आईएएस
> सुषमा अरोड़ा, आईएएस
> डॉ. नीरज के. पवन, आईएएस
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं की शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रत्येक युवा को उनके भविष्य निर्माण हेतु सर्वोत्तम अवसर प्रदान करना है।
मुख्य सत्र और चर्चाएं
1. ‘एजुकेटर्स फॉर डिवेलपिंग इंडिया एंड राजस्थान 2047’
इस सत्र में शिक्षकों की भूमिका पर चर्चा हुई, जो युवाओं को जिम्मेदार और सशक्त नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण है।
2. ‘फ्यूचर एंटरप्रेन्योरशिप ऑपर्च्युनिटीज इन की एरिया ऑफ डेवलपमेंट’
पर्यटन, स्वास्थ्य सेवा, अक्षय ऊर्जा, और अन्य क्षेत्रों में उद्यमिता के अवसरों पर विचार-विमर्श हुआ।
3. ‘नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 का प्रारंभिक और उच्च शिक्षा पर प्रभाव’
इस सत्र में तकनीकी नवाचार और शिक्षा प्रणाली में बदलाव पर चर्चा हुई।
4. ‘भविष्य के लिए कौशलयुक्त और रोजगार-तैयार कार्यबल का निर्माण’
उभरती उद्योगों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शिक्षा और कौशल विकास पर जोर दिया गया।
राइजिंग एजुकेटर्स अवार्ड
कार्यक्रम में एक विशेष सत्र के तहत ‘राइजिंग एजुकेटर्स अवार्ड” प्रदान किए गए। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए दिया गया, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के आयोजक मूलचंद चहर ने कहा कि इस आयोजन ने न केवल शिक्षाविदों और नीति-निर्माताओं को एक मंच पर लाने का कार्य किया, बल्कि युवाओं के लिए शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा भी दी। कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों के उत्साहपूर्ण प्रयासों और 2047 तक एक सशक्त भारत व राजस्थान के निर्माण के संकल्प के साथ हुआ।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH