बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। गुलाब कोशल्या नेत्र चिकित्सा हॉस्पिटल में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल बागड़े ने कहा कि गुलाब कोशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट का एक लाख नि:शुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य है।
यहां पर अब तक 56,000 लोगों का आंखों का नि:शुल्क इलाज हो चुका है और इनको एक लाख का लक्ष्य प्राप्त करना है। इस दौरान मोदी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
पत्रकार सुरेंद्र जैन बडजात्या ने बताया कि चालीस वर्ष से लगातार सेवा में समर्पित डॉक्टर पी.के. माथुर, डॉक्टर अविनाश पुरोहित, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, उप महापौर पुनीत कर्णावत, गुलाब कोशल्या नेत्र चिकित्सा हॉस्पिटल के ट्रस्टी नरेश नीरू मेहता, चेतन जैन, कमल वैद आदि ने नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में शामिल मरीजों व प्रमुख समाजसेवियों को संबोधित किया और समाज उत्थान में आगे आने का संदेश दिया। वहीं विनोद जैन कोटखावदा ने मंच संचालन कर आभार जताया।
गुलाब कोशल्या चेरिटेबल ट्रस्ट का लक्ष्य एक लाख नि:शुल्क ऑपरेशन: राज्यपाल
57