Home » पेट सफा के साथ कब्ज, गैस और एसिडिटी को हराओ, राहु केतु की तरह बनो बिंदास

पेट सफा के साथ कब्ज, गैस और एसिडिटी को हराओ, राहु केतु की तरह बनो बिंदास

Ayurvedic Pet Safa का हुआ फिल्म Rahu Ketu के साथ करार

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/चंडीगढ़।दिग्गज लेखक निर्देशक Vipul Vijay द्वारा निर्देशित फिल्म Rahu Ketu एक हिंदी कॉमेडी फिल्म है, जो Zee Studios और BeLive Productions के बैनर तले निर्मित की गई है। फिल्म में Pulkit Samrat, Varun Sharma, Shalini Pandey और Chunky Pandey प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। Rahu Ketu दर्शकों को भरपूर हंसी और मनोरंजन का अनुभव देने वाली फिल्म है।

Entrepreneur और Investor Dr. Sanjeev Juneja ने फिल्म Rahu Ketu की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं फिल्म की शूटिंग के दौरान कलाकारों ने कहा कि जीवन में उत्सव और खुशी तभी पूरी तरह महसूस होती है जब शरीर स्वस्थ और मन हल्का हो।

इसी सोच को ध्यान में रखते हुए Divisa Herbals Pvt. Ltd. के प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म Rahu Ketu की सकारात्मक ऊर्जा और दर्शकों से जुड़ने की क्षमता को देखते हुए, उन्होंने अपने सर्वोत्तम प्रोडक्ट Pet Safa Ayurvedic Granules एवं Tablets को फिल्म की प्रमोशन के लिए चयनित किया है।

Pet Safa Ayurvedic Granules एवं Tablets पेट संबंधी बीमारियां जैसे कब्ज, गैस और एसिडिटी को दूर कर आपको हर पल को खुशी से जीने का अहसास देता है। Pet Safa Ayurvedic Granules एवं Tablets बहुमूल्य 16 जड़ी-बूटियां जैसे सोनामुखी, काला नमक, अजवायन, हरितकी, निशोथ, सर्जिक्षार, सेंधा नमक, सौंफ एवं आंवला आदि के मिश्रण से तैयार आयुर्वेदिक औषधि है।

यह पहली रात से असर दिखाता है और इसकी आदत भी नहीं पड़ती। यह पूर्णत: आयुर्वेदिक है।



You may also like

Leave a Comment