बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में वैश्विक कॉर्पोरेट वित्तपोषण जनवरी-जुलाई अवधि में दोगुना से अधिक होकर 15.4 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। अमेरिकी शोध कंपनी मेरकॉम कैपिटल की नई रिपोर्ट के अनुसार, निवेश में ‘वेंचर कैपिटल’ (वीसी) वित्तपोषण, ऋण वित्तपोषण और सार्वजनिक बाजार वित्तपोषण शामिल हैं। ‘फंडिंग एंड एमएंडए रिपोर्ट फॉर स्टोरेज एंड ग्रिड’ शीर्षक वाली रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ 2024 की पहली छमाही में ऊर्जा भंडारण कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट वित्तपोषण 64 सौदों के जरिये 15.4 अरब अमरीकी डॉलर तक पहुंच गया। यह सालाना आधार पर 117 प्रतिशत अधिक है। 2023 की पहली छमाही में यह 59 सौदों में 7.1 अरब अमरीकी डॉलर था।’’
मेरकॉम के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में ऊर्जा भंडारण कंपनियों के लिए वीसी वित्त पोषण 37 प्रतिशत बढक़र 48 सौदों में 2.4 अरब अमरीकी डॉलर रहा। यह 2023 की पहली छमाही में 43 सौदों में 3.8 अरब अमरीकी डॉलर रहा था। ऊर्जा भंडारण कंपनियों के लिए ऋण तथा सार्वजनिक बाजार वित्तपोषण 2024 की पहली छमाही में 16 सौदों के जरिये 13 अरब अमेरीकी डॉलर तक पहुंच गया, जो 2023 में इसी अवधि के दौरान 16 सौदों के जरिये जुटाए गए 3.3 अरब अमरीकी डॉलर से 294 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वहीं 2024 की पहली छमाही में 14 विलय एवं अधिग्रहण (एम एंड ए) लेनदेन हुए। 2023 में इसी अवधि में आठ विलय एवं अधिग्रहण लेनदेन हुए थे। इसके अलावा, रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 की पहली छमाही में स्मार्ट ग्रिड कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट वित्त पोषण 36 सौदों में कुल 1.6 अरब अमरीकी डॉलर रहा।