Monday, January 13, 2025 |
Home » Mahindra University ने School of Hospitality मैनेजमेंट शुरू किया

Mahindra University ने School of Hospitality मैनेजमेंट शुरू किया

by Business Remedies
0 comments

 

बिजऩेस रेमेडीज/हैदाराबाद
Mahindra University ने हैदराबाद में स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट शुरू करने की आज घोषणा की। इस स्कूल ने कलिनरी एवं हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में बीएससी (ऑनर्स) शुरू किया जिसका उद्देश्य इस गतिशील हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट व्यवसाय में एक एकीकृत उत्कृष्ट पाक कला की पेशकश से विद्यार्थियों को कुशल बनाना है। इस पाठ्यक्रम को आधुनिक प्रौद्योगिकीय उन्नयन के साथ पारंपरिक और मूल कौशल को मिलाते हुए बहुआयामी वैश्विक पेशेवर तैयार करने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। यह स्कूल नवप्रवर्तन, एनालिटिक्स और टिकाऊपन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ उत्साहजनक वैश्विक अवसरों के द्वार खोलेगा।
पहला अकादमिक सत्र 60 सीटों के साथ फरवरी, 2025 में शुरू होगा जिसके लिए प्रवेश जनवरी, 2025 में खुल रहा है। नियमित अकादमिक सत्र, 60 सीटें, अगस्त 2025 में शुरू होंगी। वे सभी विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में आवेदन करने के पात्र हैं जिन्होंने किसी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 80 प्रतिशत अंक के साथ 12वीं की परीक्षा पास की हो। वे वैध एनसीएचएमसीटी जेईई प्रवेश परीक्षा अंक के जरिए या महिन्द्रा युनिवर्सिटी हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा-2025 (MUHET 2025) पास करके भी इसमें प्रवेश पा सकते हैं। छांटे गए अभ्यर्थियों को एक पैनल इंटरव्यू से गुजरना होगा। विद्यार्थी आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने विश्व में कुछ सबसे प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ अकादमिक साझीदारी की है जिनमें वर्जीनिया टेक, कॉनरैड एन. हिल्टन कॉलेज ऑफ ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी लीडरशिप, स्विस होटल मैनेजमेंट स्कूल, सेसर रिट्ज कॉलेजेस एंड कलिनरी आर्ट्स एकैडमी (स्विट्जरलैंड) शामिल हैं। महिन्द्रा युनिवर्सिटी के कुलपति डाक्टर यजुलू मेदुरी के मुताबिक, ‘स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी अत्याधुनिक कार्यक्रमों के हमारे पोर्टफोलियो में एक उल्लेखनीय बढ़ोतरी है जिसे अकादमिक उत्कृष्टता के साथ उद्योग की विशेषज्ञता को निर्बाध रूप से एकीकृत करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया स्कूल अपने विद्यार्थियों को तेजी से उभर रहे इस क्षेत्र में नवीनतम रुख और प्रौद्योगिकियों में महारत हासिल करने के लिए सशक्त करेगा। प्रतिष्ठित शिक्षकों के मार्गदर्शन में हमारे विद्यार्थी मास्टर क्लासेज़, इंटरऐक्टिव वर्कशाप और इमर्सिव रीयल वर्ल्ड सिमुलेशंस के जरिए सीखने के एक असाधारण माहौल का अनुभव लेंगे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH