जयपुर। अहमदाबाद आधारित देश की प्रमुख सोलर कंपनी Ganesh Green India Limited ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी आधुनिकीकरण और उन्नयन मशीनों द्वारा विनिर्माण क्षमता 750 मेगावाट से 1100 मेगावाट (1.1 गीगावॉट) तक और सौर पीवी मॉड्यूल (सोलर पैनल) के निर्माण के लिए नई मशीनरी और उपकरण आयात करके अपनी वृद्धि करने की योजना बना रही है। कंपनी का वर्तमान कारखाना श्योरवी नंबर 319, ऑनेस्ट रेस्टोरेंट विलेज के पीछे- टुंडाली, टुंडाली, महेसाणा, गुजरात-384455 पर है। क्षमता में यह वृद्धि लगभग 25.03.2025 से पहले पूरी होने की उम्मीद है। इसमें कंपनी 5,52,02,160/- (पांच करोड़ बावन लाख दो हजार एक सौ साठ रुपये मात्र) निवेश करेगी, जिसे आंतरिक संचय और उधार के माध्यम से वित्त पोषित किया जाएगा।
यह करती है कंपनी: अप्रैल 2016 में स्थापित, Ganesh Green India Limited एक सोलर पीवी माड्यूल निर्माता कंपनी है। इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिकल कॉन्ट्रैक्टिंग सर्विस, वाटर सप्लाई सर्विस और सोलर एलाइड सर्विस प्रदान करती है। कंपनी विभिन्न सरकारी निकायों को सौर एवं विद्युत वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग (एसआईटीसी) सहित कई प्रकार की सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी को सोलर पैनल निर्माता और इस क्षेत्र में ईपीसी सेवाएं देने वाली प्रमुख कंपनी के रूप पहचान मिली है। कंपनी ने सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परियोजनाएं पूरी की हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी ने मुख्यमंत्री निश्चय गुणवत्ता प्रभावित योजना और हर घर जल (जल जीवन मिशन) जैसी जल आपूर्ति परियोजनाओं के डिजाइन, निर्माण, स्थापना, संचालन और रखरखाव में कदम रखा है।