Monday, January 13, 2025 |
Home » IJSO में Allen Students को 4 गोल्ड मैडल, Allen Students के बेहतर प्रदर्शन से 57 देशों में भारत वल्र्ड टॉपर

IJSO में Allen Students को 4 गोल्ड मैडल, Allen Students के बेहतर प्रदर्शन से 57 देशों में भारत वल्र्ड टॉपर

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/कोटा
Allen carieer Institue प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। 21वें इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलंपियाड (आईजेएसओ) में एलन के 4 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने गोल्ड मैडल जीते हैं। भारतीय टीम ने 6 गोल्ड मैडल जीते हैं, जिसमें से चार स्टूडेंट्स एलन से हैं। आईजेएसओ में 57 देशों ने भाग लिया।
रोमानिया में 2 से 11 दिसंबर तक आयोजित हुए 21वें आईजेएसओ में एलन के चार क्लासरूम स्टूडेंट्स ने गोल्ड मैडल हासिल किए हैं। इनमें हर्षित सिंगला, जिनांश जिग्नेश शाह, मानस गोयल एवं प्रणीत माथुर शामिल हैं। भारतीय टीम में 6 स्टूडेंट्स शामिल थे। आईजेएसओ की परीक्षा पांच चरणों में होती है। पहले चरण एनएसईजेएस के बाद एलन के 51 स्टूडेंट्स का चयन दूसरे चरण आईएनजेएसओ के लिए हुआ। 31 स्टूडेंट्स का चयन तीसरे चरण ओसीएससी के लिए हुआ। इसके बाद आईजेएसओ फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए छह सदस्यीय टीम की घोषणा की गई, जिनमें से चार विद्यार्थी एलन के थे। चारों ने फाइनल में गोल्ड मैडल हासिल किए। इस साल छह गोल्ड मैडल के साथ भारत को कंट्री विनर यानी वल्र्ड टॉपर भी घोषित किया गया है।
एलन को अब तक 38 गोल्ड : 2015 से अब तक इंटरनेशनल जूनियर साइंस ओलम्पियाड में 38 गोल्ड और 5 सिल्वर मैडल जीते हैं। आईजेएसओ 2014-15 में दो गोल्ड व एक सिल्वर, 2015-16 में चार गोल्ड, 2016-17 में चार गोल्ड, दो सिल्वर, 2017-18 में चार गोल्ड, एक सिल्वर, 2018-19 में छह गोल्ड, 2020-21 में चार गोल्ड, 2021-22 में पांच गोल्ड एवं 2022-23 में पांच गोल्ड एवं एक सिल्वर मैडल एवं 2023-24 में चार गोल्ड मैडल हासिल किए हैं।

 



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH