Tuesday, January 14, 2025 |
Home » IIM Raipur ने महत्वाकांक्षी उद्यमियों और MSME के लिए दो निशुल्क एडवांस्ड कार्यक्रमों की घोषणा की

IIM Raipur ने महत्वाकांक्षी उद्यमियों और MSME के लिए दो निशुल्क एडवांस्ड कार्यक्रमों की घोषणा की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/रायपुर
#बिल्डिंगबिजनेसओनर्स के लिए प्रतिष्ठित एक अग्रणी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) Raipur ने उद्यमिता और कौशल विकास कार्यक्रम (ईएसडीपी) प्रभाग, एमएसएमई के सहयोग से दो महत्वपूर्ण डेवलपमेंट प्रोग्राम की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार या तो ‘एडवांस्ड ई-एसडीपी फॉर न्यू वेंचर क्रिएशन’ या ‘6-डे एडवांस्ड एमडीपी फॉर बिजनेस स्केल-अप फॉर एमएसएमई’ के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन आकर्षक कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2025 है।
न्यू वेंचर क्रिएशन के लिए एडवांस्ड ई-एसडीपी 3 फरवरी से 7 फरवरी 2025 तक चलेगा, जबकि एडवांस्ड एमडीपी फॉर बिजनेस स्केल-अप फॉर एमएसएमई 3 फरवरी से 8 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। दोनों कार्यक्रम निशुल्क हैं और इन्हें ईएसडीपी, एमएसएमई द्वारा फाइनेंस किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागी शुल्क की आवश्यकता नहीं है। आईआईएम रायपुर के डायरेक्टर प्रो. राम कुमार काकानी ने कहा किआईआईएम रायपुर में हम इनोवेशंस को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता की भावना को बनाए रखने और एमएसएमई को ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से सशक्त बनाने के लिए समर्पित होकर काम करते हैं जो इनोवेशन के साथ-साथ विकास को बढ़ावा देते हैं। एससी/एसटी समुदायों को लक्षित करने वाले ऐसे कार्यों के माध्यम से हमारा उद्देश्य उद्यमशीलता की एक ऐसी संस्कृति को आगे बढ़ाना है जो न केवल हमारे एमएसएमई को मजबूत करे, बल्कि भारत के वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने के दृष्टिकोण, विकसित भारत 2047 में भी महत्वपूर्ण योगदान दे।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH