जयपुर। गुजरात के जामनगर आधारित ‘Madhusudan Masala Limited’ विभिन्न प्रकार के मसालों का निर्माण एवं बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है।
कंपनी ने 30 सितंबर 2024 को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही के वित्तीय परिणाम प्रस्तुत किए हैं।
30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी का राजस्व गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 54.36 करोड़ रुपए के मुकाबले 94.85 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। उक्त अवधि में कंपनी ने गत वित्त वर्ष की समान अवधि में अर्जित 3.31 करोड़ रुपए के मुकाबले 5.66 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त छमाही में कंपनी ने 3.72 रुपए का ईपीएस अर्जित किया है।
कंपनी की कारोबारी गतिविधियां : मधुसूदन मसाला लिमिटेड “डबल हाथी” और “महाराजा” ब्रांडनेम के तहत 32 से अधिक प्रकार के मसालों के निर्माण और प्रसंस्करण में लगी हुई है। “डबल हाथी” ब्रांडनेम से मसाले की बिक्री कंपनी वर्ष 1977 से और “महाराजा” ब्रांडनेम नाम से मसाले की बिक्री वर्ष 2003 से कर रही है।
कंपनी “डबल हाथी” के ब्रांडनेम के तहत कतलू पाउडर (खाद्य पूरक), कसूरी मेथी (सूखी मेथी),साबुत मसाले, चाय और अन्य किराना उत्पाद जैसे राजगिरा आटा, पापड़, सोया उत्पाद, हींग, अचार मसाला (अचार पाउडर बनाने के लिए तैयार), संचार (काला नमक पाउडर), सिंधालु (सेंधा नमक पाउडर) इत्यादि भी बिक्री करती है। कंपनी खुदरा और थोक मात्रा में साबुत मसालों के साथ-साथ पापड़, सोया उत्पाद, हींग, काला नमक, सेंधा नमक आदि का भी कारोबार करती है, जो तीसरे पक्ष के निर्माताओं के माध्यम से खरीदे जाते हैं और “डबल हाथी” के ब्रांडनेम के तहत पैक किए जाते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में दो ब्रांड ‘मंतव्य’ और ’77ग्रीन’ शामिल हो गए हैं।
मधुसूदन मसाला के दो उत्पाद खंड हैं:
पिसे हुए मसाले: इसमें मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर और धनिया जीरा पाउडर की किस्में शामिल हैं।
मिश्रित मसाले: इसमें गरम मसाला, चाय मसाला, छोले मसाला, सांभर मसाला, पाव भाजी मसाला, पानी पुरी मसाला, सब्जी मसाला, किचन किंग मसाला, चिकन मसाला, मीट मसाला, चटपटा चाट मसाला, बटर मिल्क मसाला, चेवड़ा मसाला, सूखा शामिल है। अदरक पाउडर (सनथ), काली मिर्च पाउडर (मारी), अमचूर पाउडर (आमचूर) आदि शामिल हैं। कंपनी की विनिर्माण सुविधा औद्योगिक क्षेत्र हापा, जामनगर के पास स्थित है।
कंपनी द्वारा हाल ही में होल्डिंग कंपनी आरएनजी फिनलीज प्राइवेट लिमिटेड से विटाग्रीन प्रोडक्ट्स प्रा. लि. का शत-प्रतिशत अधिग्रहण किया गया है। इस अधिग्रहण से कंपनी की पहुंच चंडीगढ़, यूपी, झारखंड बिहार, तेलंगाना , हरियाणा और जेएंडके के क्षेत्रों में भी बढ़ गई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ’77ग्रीन’ ब्रांड शामिल हो गया है। इस अधिग्रहण से कंपनी की बाजार पहुंच बढ़ी है और नहीं कस्टमर सेगमेंट में कंपनी का प्रवेश हुआ है। विटाग्रीन सालाना 2 करोड़ पैक बिक्री करती है। कंपनी की देश के सात राज्यों में उपस्थिति, 2000 से अधिक रिटेल स्टोर्स पर उपस्थिति, 200 से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स , 228 से अधिक एसकेयू और 600 मेट्रिक टन से अधिक सेमी फिनिश्ड गुड्स की निर्माण क्षमता इसकी ताकत को दर्शा रहे हैं। इस अधिग्रहण से कंपनी की इंस्टेंट मिक्स, ग्राउंडेड और ब्लैडेट मसालों में पहुंच बढ़ गई है।
