Tuesday, January 14, 2025 |
Home » देश में तेजी से बढ़ रही है लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री

देश में तेजी से बढ़ रही है लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/नई दिल्ली। देश में लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री में काफी तेजी आ गई है। हाल ही में गुरुग्राम से ऋषि पार्टी ने 190 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा था। वहीं अब महिला कारोबारी सीमा सिंह ने मुंबई में 185 करोड़ रुपये का पेंटहाउस खरीदा है। पिछले कुछ समय से लग्जरी प्रॉपर्टी में अमीरों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है।
एक तरफ जहां 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के अपार्टमेंट तेजी से बिक रहे हैं तो वहीं 30 करोड़ या इससे ज्यादा की हाउसिंग प्रॉपर्टी भी चुटकियों में बिक रही हैं। इसमें नारायण मूर्ति समेत देश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हैं। जानकारी के अनुसार लग्जरी प्रॉपर्टी सबसे ज्यादा मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु में खरीदी जा रही हैं।
देश में जहां पिछले एक साल में अरबपतियों की संख्या में तेजी आई है तो वहीं अल्ट्रा-लक्जरी घर की बिक्री भी तेजी से बढ़ी है। देश में लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री अब आम सी लगने लगी है। ऐसे अपार्टमेंट जहां निजी प्लंज पूल से लेकर हैलीपैड, कंसीयज सर्विस आदि तक की सुविधा होती है। इस अल्ट्रा-लग्जरी घर में मिलने वाली सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं होती। शायद यही कारण है कि अल्ट्रा रिच लोग ऐसी प्रॉपर्टी खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
कोरोना के बाद लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री में काफी तेजी आई है। इस साल सितंबर तक 12 महीनों में सितंबर 2021 के 12 महीनों के मुकाबले लग्जरी अपार्टमेंट की बिक्री 648% बढक़र 19385 यूनिट हो गई। नॉन-ब्रोकिंग रियल एस्टेट रिसर्च फर्म लियासेस फोरास के डेटा के मुताबिक बेची गई सभी संपत्तियों का मूल्य 633% बढक़र 1.3 लाख करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2021 तक 12 महीनों में 17304 करोड़ रुपये मूल्य के 2590 से अधिक ऐसे अपार्टमेंट बेचे गए थे।
पिछले दो वर्षों में 100 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले अपार्टमेंट की बिक्री तेजी से हो रही है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में ऐसे अपार्टमेंट की बिक्री में और तेजी आ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में अल्ट्रा रिच की संख्या 2023 में 13263 से बढक़र 2028 तक 19908 होने की उम्मीद है। नाइट फ्रैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि यह किसी भी देश के लिए अल्ट्रा-रिच की संख्या में सबसे अधिक वृद्धि होगी।
साल 2023-24 में सबसे महंगी प्रॉपर्टी मुंबई में बिकी हैं। इस साल मुंबई के मालाबार हिल में जेपी तापडिय़ा ने 369 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था। वहीं मालाबार हिल में ही नीरज बजाज ने 252 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा था। वर्ली में बीके गोयनका ने 230 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था।



You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @ Singhvi publication Pvt Ltd. | All right reserved – Developed by IJS INFOTECH